Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

लव मैरिज करने पर बेटी से ऐसे तोड़ा नाता… जीते जी परिवार ने कर डाला श्राद्ध, देखिए वीडियो

Madhya Pradesh News: बच्चों के प्रेम विवाह करने से नाराज परिवार वाले कई बार बड़े अपराध कर देते हैं। बेटी या बेटे की किसी दूसरे समुदाय में शादी होने से नाराज परिवार उनसे नाता तोड़ देता है। ऐसा ही एक मामला एमपी से सामने आया है, जहां पर अपनी जिंदा बेटी का परिवार ने श्राद्ध कर दिया।

Photo Credit- News24GFX
Madhya Pradesh News: अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ ग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ने अपनी जीवित बेटी का मृत्यु कार्यक्रम विधि विधान से किया। इसमें उनके समाज के लोग शामिल हुए, जिनकी मौजूदगी में श्राद्ध किया गया। दरअसल, अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ ग्राम की राजपूत समाज की 19 वर्षीय युवती ने ग्राम के ही अन्य समाज के युवक से प्रेम विवाह कर लिया। युवती के इसी कदम से नाराज होकर परिजनों ने यह कदम उठाया है।

फोटो रख विधि-विधान से हुआ कार्यक्रम

समाज की मौजूदगी में किए गए श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान लड़की का फोटो रखा गया। इस फोटो पर उसकी मौत की तारीख लिखी गई। यह तारीख उस दिन की थी, जब वह घर से निकली थी। युवती के पिता चंदन सिंह पंवार का कहना है कि वह 3 जुलाई को झाबुआ में परीक्षा देने जाने का बोलकर घर से निकली थी, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई। युवती के पिता का आरोप है कि युवती के घर से जाने के शुरुआती समय में उनकी सूचना के बावजूद प्रशासन ने उनकी मदद नहीं की। ये भी पढ़ें: बेवफाई से भड़की प्रेमिका ने प्रेमी के घर को पेट्रोल डालकर लगाई आग, जबलपुर का मामला

पुलिस ने नहीं की मदद

चंदन सिंह पंवार ने आगे कहा कि जब हमें किसी तरह की मदद नहीं मिली। लड़की के पिता ने कहा कि राजपूत समाज ये चाहता है कि किसी भी परिवार की बेटी इस तरह का कदम नहीं उठाए, इसलिए हमने आज ये श्राद्ध कार्यक्रम करने का फैसला किया। लड़की के मामा ने कहा कि 'भांजी ने दूसरे समाज के लड़के के बहकावे में आकर यह कदम उठाया है, जिसके चलते हमने उससे रिश्ता खत्म कर लिया है।

पुलिस का बयान नहीं आया सामने

हालांकि, इस मामले पर युवती के बालिग होने के चलते पुलिस की ओर से इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया। वहीं, परिजनों ने युवती से रिश्ता तोड़ने के साथ समाज से बहिष्कृत करने का भी दावा किया है। ये भी पढ़ें: तलाक के बाद जेंडर चेंज कराकर ट्रांसजेंडर बनेगा पति, ग्वालियर की फैमिली कोर्ट में अनोखा मामला


Topics:

---विज्ञापन---