Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनों नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों को अब तक अफ्रीकी नामों से ही बुलाया जा रहा था। लेकिन अब इन चीतों का भारतीय नामकरण कर दिया गया है। खास बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2022 को ‘मन की बात’ में लोगों से चीतों के नामों के लिए सुझाव मांगे थे। जिसके बाद पर्यावरण मंत्रालय ने सभी चीतों के नए नाम रख दिए हैं।
मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी जानकारी
मोदी सरकार में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि 26 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 के बीच चीतों के नाम के लिए ऑनलाइन कॉम्प्टीशन रखा गया था। जिसके बाद पर्यावरण मंत्रालय को जो सुझाव प्राप्त हुए थे, उसके आधार पर सभी चीतों को नए नाम दिए गए हैं। भूपेंद्र यादव ने कहा कि 70 साल बाद देश में वापस लाए गए चीतों को अब भारतीय नाम से ही पुकारा जाएगा।
चीतों के नए भारतीय नाम
- ओवान का नया नाम पवन
- सियारा का नाम ज्वाला
- एल्टन का नाम गौरव
- तिब्लिसी का नाम धात्री
- फ्रेडी का नाम शौर्य
- स्वाना का नाम नाभा
- पीएम मोदी ने एएक मादा चीता का नाम आशा पहले ही रख दिया था
17 सितंबर को पीएम मोदी ने रिलीज किए थे चीते
बता दें कि भारत सरकार लंबे समय से भारत में फिर से चीतों को बसाने की तैयारियों में जुटी थी। जिसके बाद 8 चीतों को नामीबिया से लाया गया था, पीएम मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के दिन सभी चीतों को कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में रिलीज कर दिया था।