---विज्ञापन---

MP: TI के नाम पर पुलिस आरक्षक पर वसूली करने का आरोप, SP ने निलंबित कर किया लाइन अटैच

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक आरक्षक को निलंबित करने का मामला सामने आया है। आरोपी सट्टा व शराब तस्करों से गठजोड़ कर टीआई के नाम से अवैध पैसों की वसूली करता था। आरोपित युवक की पहचान माया राम अहिरवार के रूप में हुई है। फिलहाल, आरोपी को एसपी कुमार प्रतीक ने निलंबित […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 7, 2022 09:56
Share :
वसूली
वसूली

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक आरक्षक को निलंबित करने का मामला सामने आया है। आरोपी सट्टा व शराब तस्करों से गठजोड़ कर टीआई के नाम से अवैध पैसों की वसूली करता था।

आरोपित युवक की पहचान माया राम अहिरवार के रूप में हुई है। फिलहाल, आरोपी को एसपी कुमार प्रतीक ने निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।

दरअसल, जिला मुख्यालय कोतवाली में पदस्थ आरक्षक माया राम अहिरवार कुछ समय से टीआई के नाम से सटोरियों व शराब तस्करों से अवैध पैसों की वसूली कर रहा था। हालांकि, इस बात की जानकरी कोतवाली टीआई को नहीं थी।

लेकिन जैसे ही यह बात उजागर हुई और मामला एसपी कुमार प्रतीक के संज्ञान में आया तो तत्काल वसूलीबाज आरक्षक मायाराम के खिलाफ़ निलम्बन की कार्यवाही करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया।

अब सवाल यह खड़ा होता है कि एक अदना सा आरक्षक भला इस तरह की वसूली किसके शह पर कैसे करता रहा , कहीं इस अवैध वसूली में किसी और पुलिसकर्मी की भी संलिप्तता तो नहीं रही।

First published on: Aug 07, 2022 09:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें