Lumpy Virus Disease: लंपी वायरस ने देश के कई राज्यों में कहर बरपा रखा है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और गुजरात जैसे राज्यों में गायों के शवों को दफनाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में करीब 11.34 लाख से अधिक गोवंश मवेशी लंपी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं करीब 50,366 गायों की मौत भी हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान में गायों पर लंपी बीमारी के कहर को देखते हुए जयपुर नगर निगम हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर ने सोमवार को जयपुर निगम मुख्यालय में हवन का आयोजन किया। हालांकि इस बीच प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ता व पार्षद भी निगम मुख्यालय पहुंच गए और हवन कुंड पर बैठ गए। महापौर के नहीं पहुंचने पर भाजपा पार्षदों ने हवन सामग्री हवन वेदि में डालकर हवन शुरू करने का प्रयास किया। इसी दौरान महापौर मुनेश गुर्जर भी हवन वेदि पर पहुंची और हवन में बैठ गई।
इस बीच भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। हंगामे के बीच हवन सामग्री बिखर गई। इस बीच महापौर उठकर अपने चेंबर में चली गई। पूजा-अर्चना के बीच बिगड़े माहौल को देख यज्ञ को बीच में ही रोक दिया।
वहीं मेयर मुनेश गुर्जर ने प्रण लिया कि लंपी बीमारी का असर कम नहीं होने तक वह पैरों में चप्पल-जूते नहीं पहनेंगी। वहीं मेयर ने यह भी कहा कि वह पैरों में चप्पल-जूतों ही नहीं बल्कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में स्वागत सत्कार के दौरान पहनाई जाने वाली कोई भी माला भी नहीं पहनेंगी।
बता दें कि लंपी संक्रमण के कारण राजस्थान में करीब 58 हज़ार गायों की मौत और 10 लाख से भी ज्यादा गायों के संक्रमित होने के बावजूद भी सरकार द्वारा इसे महामारी घोषित नहीं कर रही है।