लखनऊ: भारी बारिश के चलते लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है। राजधानी के हजरतगंज इलाके में एक दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। उधर, घटना की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
अभीपढ़ें– PM Modi Birthday: दिल्ली के रेस्टोरेंट में ’56 इंच मोदी जी’ थाली, 40 मिनट पर खत्म करने पर मिलेंगे 8.5 लाख रुपये
जानकारी के मुताबिक, घटना हजरतगंज के दिलकुशा कॉलोनी की है। बता दें कि लखनऊ में पिछले कुछ घंटों से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी के अलावा प्रदेश में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है। कई जिलों में जगह-जगह पर जलभराव की खबरें आ रही हैं। भारी बारिश से हुई तबाही को देखते हुए लखनऊ और झांसी में 12वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी या प्राइवेट स्कूलो में बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सीनियर अधिकारियों को मौके पर पहुंचने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, गोरखपुर में पिछले 24 घटों में हुई बारिश ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस दौरान 158 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, संतकबीरनगर जिले के कई स्कूलों में जलभराव की खबरें हैं।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें