कर्नाटक में करप्शन का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोप्पल में रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड में क्लर्क रहे एक शख्स ने करोड़ों की संपत्ति बना ली। जबकि उस पूर्व क्लर्क की सैलरी 15 हजार रुपये थी। जब उसकी संपत्ति छापा मारा गया तो अधिकारियों का मुंह खुला का खुला ही रह गया। ये शख्स कलकप्पा निदागुंडी का है और कोप्पल में कर्नाटक रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड में क्लर्क था। उसकी वहां सैलरी सिर्फ 15 हजार रुपये थी, लेकिन कोई सोच भी नहीं सकता है कि इतना कम सैलरी वाला कैसे करोड़ों की संपत्ति बना सकता है।
कैसे हुआ संपत्ति का खुलासा
अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व क्लर्क के घर पर जब छापा मारा गया। तो इस दौरान वहां से 40 एकड़ जमीन, 24 घर और 4 प्लॉट्स मिले। इसके अलावा सोना और चांदी भी बरामद की गई। ये सारी प्रॉपर्टी उसकी वाइफ, उसके भाई और उसके नाम पर थीं।
पूर्व क्लर्क पर लगा गबन का आरोप
खबर के मुताबिक, कलकप्पा निदागुंडी और केआरआईडीएल के एक पूर्व इंजीनियर ने कई अधूरे प्रोजेक्ट्स के लिए फेक डॉक्यूमेंट दिखाकर 72 करोड़ रुपये से ज्यादा का गबन किया था। कर्नाटक में लोकायुक्त आधिकारी उन सभी सरकारी अधिकारियों पर छापे मार रहे हैं, जिन पर इनकम से ज्यादा संपत्ति बनाने का आरोप है। इससे पहले चित्रदुर्ग, हासन, चिक्कबलापुरा और बेंगलुरु में 5 सरकारी अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।
8 अफसरों के घर भी हुई थी छापेमारी
इससे पहले 23 जुलाई को करप्शन के मामले में 8 लोगों पर कार्रवाई हुई थी। उनके ठिकानों पर कम से कम 37.42 करोड़ों की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ। बता दें, ये छापेमारी 8 अफसरों पर हुई थी, जिसमें एक महिला शामिल थी। सबसे पहले कार्रवाई बेंगलुरु अर्बन, मैसूरु, कोप्पल, तुमकुरु, कलबुर्गी और कोडगु जिलों में 41 जगहों पर हुई।
ये भी पढ़ें- संभल जामा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष को 4 महीने बाद मिली जमानत, जेल से बाहर आकर क्या बोले जफर अली?