Jharkhand Hazaribagh Violence : झारखंड के हजारीबाग जिले में महाशिवरात्रि पर जमकर बवाल हुआ। दो पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई और पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात है। इस घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि हजारीबाग में क्यों हुआ बवाल?
यह घटना हजारीबाग जिले के इचाक इलाके में हुई। हजारीबाग के डिप्टी कमिश्नर नैन्सी सहाय ने बताया कि महाशिवरात्रि पर बुधवार की सुबह साउंड सिस्टम के इस्तेमाल को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले दोनों गुटों में कहासुनी हुई और फिर दोनों ओर से एक-दूसरे पर पत्थर फेंके गए। साथ ही दोनों गुटों में हाथापाई भी हुई। पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और माहौल शांतिपूर्ण है।
यह भी पढ़ें : Jharkhand Matric Exam: झारखंड में 10वीं का हिंदी और साइंस का पेपर रद्द, 2 दिन पहले लीक हुआ था पेपर
#WATCH | Jharkhand | Scuffle and stone pelting incident took place this morning in Ichak area of Hazaribagh district; Adequate security forces deployed in the area
---विज्ञापन---A scuffle and stone pelting took place this morning over using a sound system in Ichak area of Hazaribagh district.… pic.twitter.com/o7xjgsuJyl
— ANI (@ANI) February 26, 2025
हजारीबाग घटना पर क्या बोले मंत्री?
हजारीबाग घटना पर राज्य के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने एसपी से बात की है और उन्हें हजारीबाग में लोगों से समझदारी से निपटने का निर्देश दिया है। असामाजिक तत्व, आरएसएस मानसिकता और कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोग नफरत फैला रहे हैं। मामला दर्ज होगा और दोनों पक्षों के लोग जेल जाएंगे। इससे भाजपा को फायदा होगा। जिन्होंने ऐसा किया है, लेकिन उन्हें नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने वहां के मुसलमानों को कमजोर समझा है।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On the incident of violence in Hazaribagh, BJP MP Deepak Prakash says, “It is a tragic incident. The people are injured, but they are stable. Communal harmony should be maintained but the appeasement politics is destroying this state. Such incidents… pic.twitter.com/FTPDh5VfEo
— ANI (@ANI) February 26, 2025
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On the incident of violence in Hazaribagh, state Minister Dr Irfan Ansari says, “I have talked to the SP and directed him to deal tactfully with the people there in Hazaribagh. The anti-social elements, people with RSS mentality and radical ideology,… pic.twitter.com/peqigvFOm2
— ANI (@ANI) February 26, 2025
तुष्टिकरण की राजनीति इस राज्य को नष्ट कर रही : बीजेपी सांसद
हजारीबाग मामले को लेकर भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। लोग घायल हुए हैं, लेकिन वे स्थिर हैं। सांप्रदायिक सद्भाव कायम रहना चाहिए, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति इस राज्य को नष्ट कर रही है। हजारीबाग में ऐसी घटनाएं लंबे समय से हो रही हैं और वहां कई राष्ट्रविरोधी ताकतें सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें : Jharkhand News: एक चूक ने छीनी 6 जिंदगियां, जानें झारखंड के गिरिडीह में कैसे हुआ भयंकर हादसा?