---विज्ञापन---

झारखंड

झारखंड के इस जिले में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के जवान की गई जान

झारखंड के सारंडा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया है। आईईडी ब्लास्ट में एक सब इंस्पेक्टर और एक जवान घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए रांची के अस्पताल रेफर किया गया था। इसमें से एक जवान शहीद हो गया था।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 22, 2025 22:50
Naxalites Encounter

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सारंडा इलाके में सीआरपीएफ पर नक्सली हमले का मामला सामने आया है। छोटानागरा थाना इलाके में वनग्राम मरांगपोंगा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बल गश्त पर थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल व जवान पार्थ प्रतिम डे घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार इस इलाके में प्रतिबंधित भाकपा संगठन के नेता मिसिर बेसरा और अनमोल के दस्ते सक्रिय हैं। उनकी तलाश के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीमों का एक दल गया था।

4 मार्च से पहाड़ी इलाकों में शुरू हुआ है ऑपरेशन

4 मार्च को सुरक्षाबलों ने अपना ऑपरेशन जंगली इलाकों में तेज किया है। शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे 2 जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। दोनों को इलाज के लिए रांची के अस्पताल रेफर किया गया है, इसमें एक जवान को नहीं बचाया जा सका है। दोनों को हेलीकॉप्टर के जरिए भेजा गया था। अधिकारियों के अनुसार आईईडी को कुछ दिन पहले लगाया गया था। इससे पहले भी सीआरपीएफ के जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

दो मुठभेड़ों में मारे गए थे 30 नक्सली

पिछले दिनों ही इस इलाके में 20 किलो का आईईडी बम बरामद किया गया था। बम निरोधक दस्ते ने उसे वहीं निष्क्रिय कर दिया था। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 26 नक्सली मारे गए थे। मुठभेड़ में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान भी शहीद हो गया था। इसी दिन कांकेर में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 4 नक्सली मारे गए थे। पुलिस को दोनों जगहों से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद मिला था।

यह भी पढ़ें:सहारनपुर में भाजपा नेता ने अपने ही घर में खेला खूनी खेल, पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोलियां; जानें वजह

यह भी पढ़ें:MCD में 14 विधायकों के चयन से कितने बदले समीकरण, मेयर चुनाव में BJP-AAP में किसे फायदा-किसे नुकसान?

कौन जीतेगा IPL 2025 में आज का मैच?

View Results

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 22, 2025 07:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें