Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। नामांकन वापसी के बाद पहले चरण में 743 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं, लेकिन निगाहें दिग्गजों पर हैं। इनमें राज्य के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व मंत्री नीरा यादव, सीपी सिंह, सुदर्शन भगत, भानु प्रताप शाही, नीलकंठ सिंह मुंडा, सरयू राय, राजा पीटर, रामचंद्र सहिस और अमित यादव जैसे दिग्गज मैदान में हैं। हालांकि इन सबके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू, पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा के भाग्य का फैसला भी होगा।
इनके अलावा मौजूदा सरकार के मंत्रियों और विधायकों का भी इम्तिहान होने वाला है। कांग्रेस से मंत्री रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बैजनाथ राम, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक अंबा प्रसाद, रामचंद्र सिंह, बन्ना गुप्ता, सबिता महतो, समीर मोहंती, सुखराम उरांव, निरल पूर्ति, भूषण तिर्की, भूषण बाड़ा, विकास मुंडा, दशरथ गगराई, शिल्पी नेहा तिर्की, जिगा सुशासन होरो, चमरा लिंडा, नमन विक्सल कोंगाड़ी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता जैसे दिग्गज विधायकों और मंत्रियों का भी इम्तिहान होगा।
इन दिग्गजों की लड़ाई पर रहेगी निगाह
झारखंड की हॉट सीटों की बात करें जमशेदपुर पश्चिम सीट से सरयू राय की सीट पर सबकी नजरें रहेंगी। यहां से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता चुनावी मैदान में हैं। वहीं पूर्व सीएम चंपई सोरेन की सीट सरायकेला पर नजर रहेगी। चंपई के खिलाफ जेएमएम ने गणेश महली को टिकट दिया है। कोडरमा सीट पर पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता डॉ नीरा यादव का मुकाबला आरजेडी के सुभाष यादव से होगा। बड़कागांव में कांग्रेस की अंबा प्रसाद के सामने बीजेपी के रोशन लाल चौधरी हैं। यहां भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। चतरा सीट पर चिराग पासवान और आरजेडी उम्मीदवार के बीच मुकाबला है। वहीं चाईबासा सीट पर बीजेपी की गीता बलमुचु के खिलाफ जेएमएम के दीपक बिरुवा के मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी।
बता दें कि झारखंड में पहले चरण के लिए नामांकन की तारीख पूरी हो गई है और पार्टियों के पास अब प्रचार के लिए 11 दिन का समय बचा है। कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी का गठबंधन बीजेपी की अगुवाई वाले नीतीश, चिराग और आजसू के गठबंधन के साथ चुनावी मुकाबले में है। झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।