---विज्ञापन---

Jharkhand में बीजेपी का ‘उलटफेर’, हार के बावजूद बढ़ा जनाधार, हेमंत सोरेन की बढ़ी टेंशन

Jharkhand Election Results 2024: राजनीतिक जानकारों की मानें तो झामूमो के भविष्य के लिए ये खतरे की घंटी है। इससे पता चलता है कि सरकार में होते हुए भी राज्य में झामूमो का वोट बैंक दरक रहा है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 23, 2024 15:32
Share :

Jharkhand Election Results 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं। यहां हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसके गठबंधन पार्टियों को 51 और एनडीए को 30 सीटों पर जीत मिली है। बता दें झारखंड में कुल 81 विधासभा सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए कुल 41 सीट चाहिए।

चुनाव आयोग के आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कुल 32.87% वोट शेयर प्राप्त किया है। जबकि जेएमएम को केवल 23.06% वोट शेयर मिला। बीजेपी को मुख्य विपक्षी पार्टी झामूमो से कुल करीब 10 फीसदी अधिक वोट मिले हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो ये झामूमो के भविष्य के लिए ये खतरे की घंटी है। इससे पता चलता है कि सरकार में होते हुए भी राज्य में झामूमो का वोट बैंक दरक रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘हेमंत’ के सामने ‘हिमंत’ की टूटी हिम्मत, झारखंड के नतीजों ने निकाली असम सीएम के बयानों की ‘हवा’

 

---विज्ञापन---

 

1.35% लोगों ने दबाया NOTA को बटन

चुनाव आयोग के दोपहर 2 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का वोट शेयर 15.33%, AJSUP को 3.75%, राजद को 3.40%, एआईएमआईएम को 0.08% रहा। इसके अलावा 1.35% लोगों ने NOTA को बटन दबाया। इसी तरह बीएसपी को 0.75%, जनता दल यूनाइटेड को 0.71%, और एनसीपी को 0.12% वोट शेयर प्राप्त हुआ है।

झामूमो के हाथ से ऐसे झिड़ककर बीजेपी के पास पहुंचे वोट

राजनीतिक जानकारों की मानें तो राज्य में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की रणनीति के चलते यहां पार्टी का वोट शेयर में इजाफा हुआ है। चुनावों से दो माह पहले से ही हर बूथ पर कार्यकर्ता की उपस्थिति ने यहां पार्टी के जनाधार को बढ़ाया है। इसके अलावा चंपई सोरेन के बीजेपी में आने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा का वोट बैंक झिड़ककर बीजेपी के पास पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election Results 2024: ‘नौकरी और शादी’… हिट रहे तेजस्वी के ये वादे, 5 सीटों पर चल रहे आगे

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 23, 2024 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें