Moving Car Firecrackers Gurugram: ट्रैफिक नियमों को धता बताकर कुछ युवा न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं बल्कि उनकी ये हरकत दूसरों के लिए भी आफत बन जाती है। गुरुग्राम की नाइट लाइफ के बीच एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवा गुरुग्राम की सड़कों पर हुड़दंग मचाते हुए दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक चलती कार से अचानक आतिशबाजी होने लगती है। जैसे ही पटाखे फूटने लगते हैं लोग सकते में आ जाते हैं। इसके गेट पर एक युवा को लटका देखा जा सकता है। वहीं पीछे चल रही कारों पर भी युवा गेट पर लटके नजर आते हैं। इस कार पर पुलिस पेट्रोलिंग वाली लाइट्स भी जलती नजर आती हैं।
गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर चलती कार से आतिशबाजी
◆ पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया#gurugram | Gurugram pic.twitter.com/NBu7RTOdE6
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) October 19, 2023
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। कुछ का कहना है कि पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: नवरात्रि 2023: एक हाथ से स्टेयरिंग, दूसरे से दनादन तलवार चलातीं रहीं महिलाएं; देखें राजकोट में गरबा का वीडियो
बता दें कि पिछले साल दिवाली की रात सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसमें चलती कार के ऊपर पिछले हिस्से में आतिशबाजी हो रही थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।