Nafe Singh Rathee Death Reason : हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेशाध्यक्ष और बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोलियों से भून दिया गया। इस हमले में पूर्व विधायक नफे सिंह और एक सुरक्षा कर्मी की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले डॉक्टर ने प्राथमिक जांच कर पूर्व विधायक की मौत की वजह बताई।
झज्जर जिले के बहदुरगढ़ के बराही रेलवे फाटक के पास हमलावरों ने नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी में बैठे राठी समेत चारों लोगों को ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पूर्व विधायक नफे सिंह राठी और एक सुरक्षा कर्मी को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढे़ं : फॉर्च्यूनर को छेद कर घुसीं 20 से ज्यादा गोलियां, नफे सिंह राठी की हत्या के बाद के Video आए सामने
#WATCH | Jhajjar: Dr Manish Sharma at Brahma Shakti Sanjeevani Hospital says, "In the evening, four people who had been shot were brought to Brahma Shakti Sanjeevani Hospital. Out of them, two had suffered heavy bleeding and were brought dead, still, we tried CPR but they… pic.twitter.com/wDVO5mbbIU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 25, 2024
अधिक खून बह जाने से पूर्व विधायक की हुई मौत
झज्जर जिले में स्थित ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल के डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि चार लोगों को गोली लगी थीं, जिन्हें आज शाम को अस्पताल लाया गया। अधिक खून बहने की वजह से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी और जयकिशन की पहले ही मौत हो चुकी थी। फिर हमने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। अन्य दो लोगों को कंधे, जांघ और सीने के बाएं तरफ गोलियां लगी हैं, इसलिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Jhajjar: Haryana INLD leader Abhay Chautala arrives at Brahma Shakti Sanjeevani Hospital where party chief Nafe Singh Rathee was brought dead.
Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee was shot in the Bahadurgarh area, earlier today. pic.twitter.com/NexhXkxkaf
— ANI (@ANI) February 25, 2024
यह भी पढे़ं : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना
गर्दन, पीठ, कंधे और जांघ में लगीं गोलियां
डॉक्टर ने कहा कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर मल्टीपल फायरिंग हुई थी। उनके गर्दन, पीठ, कंधे और जांघ में गोलियां लगी थीं। शरीर में हुए घाव को देखकर पता चलता है कि गोली लगने से उनकी नस फट गई और खून का रिसाव होने लगा, जिससे पूर्व विधायक को दिल का दौरा पड़ा और वे कोमा में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई।