---विज्ञापन---

Meham Vidhansabha Seat Result Live Updates: बलराम दांगी ने बलराज कुंडू को 17 हजार से अधिक वोटों से हराया

Meham Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार महम सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिखने के आसार थे। लेकिन HJP और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर रही। यहां एंटी इनकंबेंसी का लाभ कांग्रेस को मिला। बलराम दांगी जीत गए हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 8, 2024 16:12
Share :
LIVE Haryana Meham assembly constituency result 2024

LIVE Meham Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार दिख रहे थे। कांग्रेस के बलराम दांगी जीत गए हैं। उन्होंने 17474 वोटों से जीत दर्ज की। हरियाणा जनसेवक पार्टी के बलराज कुंडू को 38605 वोट मिले। 28 फरवरी 1990 को ‘महम कांड’ के कारण यह सीट देशभर में चर्चा में आ गई थी। तब पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला और पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। इस सीट पर अधिकतर जाट विधायक ही जीते हैं। इस बार कांग्रेस ने पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी के बेटे बलराम दांगी को टिकट दिया था। बलराम दांगी युवा चेहरा थे, जिनके सामने भाजपा के खिलाड़ी दीपक हुड्डा मैदान में थे।

पत्‍नी भी बॉक्‍सर 

बता दें कि दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन रह चुके हैं। उनकी पत्नी स्वीटी बूरा भी बॉक्सर हैं। महम के गांवों में खेलों का आयोजन करवाने के लिए दीपक हुड्डा जाने जाते हैं। वहीं, भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर राधा अहलावत बागी होकर मैदान में उतरी थीं। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने किसान नेता विकास नेहरा पर दांव खेला था। 2022 में इन्होंने आप का दामन थामा था। दावा था कि इनको महम चौबीसी का समर्थन हासिल है। महम सीट पर मौजूदा विधायक बलराज कुंडू बीजेपी और कांग्रेस के लिए चुनौती बन रहे थे। वे हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) बना चुके थे। पिछली बार उन्होंने बीजेपी से टिकट की डिमांड की थी, लेकिन टिकट शमशेर खरकड़ा को मिला। जिसके बाद कुंडू ने इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

---विज्ञापन---

40 फीसदी वोटर जाट 

महम सीट पर सबसे अधिक 40 फीसदी वोट जाट समुदाय के हैं। वहीं, इस सीट पर SC वोटरों की संख्या 25-28 फीसदी है। वहीं, 10-12 फीसदी वोट ब्राह्मणों, 4 फीसदी वोट पंजाबी और 11 प्रतिशत वोट OBC समुदाय के हैं। इस सीट पर कुल 198656 वोटर हैं। इस हलके में मोखरा, बहलबा, मदीना, निंदाणा, खरैंटी, लाखनमाजरा, सैमाण, बहुअकबरपुर, फरमाना, गद्दीखेड़ी, डोभ, भैणी सुरजन, गिरावड़, सीसर खास और अलायब जाटों के बड़े गांव हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 08, 2024 02:36 AM
संबंधित खबरें