---विज्ञापन---

Loharu Vidhansabha Seat Result Live Updates: राजबीर फरटिया 792 वोटों से जीते, बीजेपी के जेपी दलाल हारे

Loharu Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार लोहारू सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। यहां एंटी इनकंबेंसी का लाभ कांग्रेस को मिल ही गया? राजबीर फरटिया जीत गए हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 8, 2024 16:24
Share :
LIVE Haryana Loharu assembly constituency result 2024
LIVE Haryana Loharu assembly constituency result 2024

LIVE Loharu Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: राजस्थान की सीमा से सटी लोहारू सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरटिया 792 वोटों से जीत गए हैं। दलाल को 80544 और फरटिया को 81336 वोट मिले। भाजपा ने अपने मौजूदा वित्त मंत्री जेपी दलाल को फिर से मैदान में उतारा था। वहीं, कांग्रेस के टिकट पर राजबीर फरटिया लड़ रहे थे। 1996 से लगातार यहां पर कांग्रेस जीत के लिए तरस रही थी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां से गीता बाला, INLD-BSP गठबंधन ने भूपसिंह बैराण को टिकट दिया था। वहीं, जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अलका आर्या पर दांव खेला था। जेपी दलाल को अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के सहारे नैया पार होने की उम्मीद थी।

फरटिया लगातार हलके में सक्रिय रहे थे, उनका जेपी दलाल से सीधा मुकाबला था। इस सीट पर अब तक 13 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें 7 बार कांग्रेस ने पताका फहराई है। पिछली बार कांग्रेस ने यहां से बंसीलाल के दामाद सोमवीर सिंह पर दांव खेला था। जिनको जेपी दलाल ने 17 हजार वोटों से हराया। दलाल 2014 में हार चुके हैं। पहली बार विधायक बनने पर ही उनको वित्त मंत्री की कुर्सी भाजपा ने दी।

---विज्ञापन---

दोनों पार्ट‍ियों ने खेला जाट चेहरों पर दांव 

कांग्रेस और बीजेपी ने दोनों जाट चेहरों पर दांव खेला था। जाट वोट बंटेंगे या गैर जाट वोट खेल करेंगे। यह सवाल था। लोहारू में करीब 2 लाख वोटर हैं। इस बार भी कांग्रेस से सोमवीर सिंह और नरेंद्र राज गागड़वास ने टिकट की डिमांड की थी। लेकिन फरटिया को टिकट मिल गया। लोहारू हलके में श्योराण खाप का दबदबा रहा है। इस खाप के 52 गांव हैं। लगभग 60 हजार वोट श्योराण गौत्र के हैं। INLD-BSP और JJP-ASP उम्मीदवार कितने वोट लेते हैं? यह भी सवाल था। इस सीट पर 68796 वोट जाट, 23814 ब्राह्मण, 9261 वैश्य और 21168 वोट राजपूत समुदाय के हैं। 19845 वोट गुर्जर, 10584 वोट अहीर, 7938 सैनी, 29235 SC वर्ग के वोट हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 08, 2024 02:55 AM
संबंधित खबरें