Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

इजरायल में नौकरी का शानदार मौका, हर‍ियाणा सरकार ने 10,000 भर्तियों का निकाला विज्ञापन, सैलरी एक लाख  

Haryana To Recruit Skilled Workers For Israel: बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा हरियाणा इजरायल में कर्मचारियों की कमी पूरी करने जा रहा रहै। इजरायल के लिए राज्य ने 10,000 योग्य कर्मचारियों की भर्ती करने का फैसला किया है। इनका वेतन भी एक एक लाख रुपये प्रति माह से अधिक होगा।

Haryana To Recruit Skilled Workers For Israel : हरियाणा सरकार इजरायल के लिए 10,000 योग्य कर्मचारियों की भर्ती कर रही है। इसके लिए राज्य की पब्लिक सेक्टर की कंपनी हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने शुक्रवार को विज्ञापन जारी किया था। बता दें कि हमास के साथ युद्ध की वजह से इजरायल में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में मैन पावर की बहुत कमी चल रही है। विज्ञापन के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 10वीं पास है तो वह इस नौकरी के लिए योग्य है। आवेदक की आयु 15 से 54 साल के बीच होनी चाहिए और कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए। वेतन 6100 NIS (इरायल की करेंसी) प्रति माह होगी। भारतीय मुद्रा में यह राशि करीब 1.34 लाख रुपये होती है। ये भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर नौकरियां आवेदक को इंडस्ट्रियलाइज्ड बिल्डिंग फ्रेमवर्क, वुड फ्रेमवर्क, दीवारों और छतों की सेरामिक टाइलिंग, प्लास्टरिंग और आयरन बेंडिंग के काम का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले लोगों को कंस्ट्रक्शन प्लांस पढ़ने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इजरायल में काम करने वालों की भारी कमी बता दें कि युद्ध के चलते इजरायल में करीब 90,000 फलस्तीनियों के वर्क परमिट रद्द कर दिए गए हैं। इस वजह से वहां काम करने वालों की भारी कमी हो गई है। बीच में ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई थी कि इजरायल बिल्डर्स एसोसिएशन कंस्ट्रक्शन कर्मचारियों की उपलब्धता के लिए भारत से बाचतीत कर रहा है। ये भी पढ़ें: जॉब इंटरव्यू के लिए ऐसे तैयार करें पोर्टफोलियो खास बात यह है कि हरियाणा सरकार का यह कदम तब सामने आया है जब केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने हाल ही में राज्यसभा में बताया था कि फलस्तीनी कर्मचारियों के स्थान पर भारतीय कर्मचारियों को भेजने को लेकर केंद्र सरकार की इजरायल के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है। साल 2014 के बाद रिकॉर्ड बढ़ी बेरोजगारी श्रम एवं रोजगार के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने जुलाई में एक सवाल का जवाब देते हुए संसद में कहा था कि साल 2014 के बाद से हरियाणा में बेरोजगारी 315 प्रतिशत बढ़ गई है। एक डाटा के अनुसार जुलाई तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में नौकरी तलाश कर रहे पंजीकृत युवाओं की संख्या पांच लाख 43 हजार 874 थी।


Topics:

---विज्ञापन---