---विज्ञापन---

Haryana: शादी के तीसरे दिन ही मातम, पिता की मौत के बाद OYO फाउंडर रितेश ने दिया बड़ा बयान

Haryana: ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की शुक्रवार को मौत हो गई। उनकी मौत हरियाणा के गुरुग्राम मे एक बिल्डिंग के 20वें फ्लोर से गिरने के चलते हुई है। इसकी ओयो के एक प्रवक्ता ने उनके निधन की पुष्टि की है। रितेश ने भी बयान जारी किया है। रितेश बोले- […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 10, 2023 19:13
Share :
Haryana, OYO Founder Ritesh Agrawal, OYO News, Gurgaon Police, Gurgaon Suicide Case

Haryana: ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की शुक्रवार को मौत हो गई। उनकी मौत हरियाणा के गुरुग्राम मे एक बिल्डिंग के 20वें फ्लोर से गिरने के चलते हुई है। इसकी ओयो के एक प्रवक्ता ने उनके निधन की पुष्टि की है। रितेश ने भी बयान जारी किया है।

रितेश बोले- परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति

रितेश ने कहा कि आज मन भारी है। हमारे मार्गदर्शक और शक्ति मेरे पिता रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया। उन्होंने एक पूरा जीवन जिया और हर एक दिन मुझे और हम में से कई लोगों को प्रेरित किया। उनकी मौत हमारे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके शब्द हमारे दिलों में गहरे तक गूजेंगे। हम सभी अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें।

---विज्ञापन---

बता दें कि सात मार्च को रितेश अग्रवाल ने गीतांशा सूद से शादी की थी। शादी के तीन दिन बाद ही यह दुखद घटना हुई है।

दोपहर एक बजे की घटना

गुरुग्राम के डीपीसी ईस्ट के अनुसार, पुलिस को घटना के संबंध में दोपहर एक बजे सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि रमेश अग्रवाल की मौत हो चुकी है। उनका परिवार डीएलएफ क्रिस्ट सोसायटी में रहता है। बताया जा रहा है कि रमेश अग्रवाल घर की बालकनी में थे।

---विज्ञापन---

तभी उनका संतुलन बिगड़ा और सीधे नीचे आकर गिरे और उनकी मौत हो गई। घटना के वक्त घर के भीतर रितेश अग्रवाल, बहू और उनकी पत्नी मौजूद थीं।

OYO दुनिया की सबसे लंबी होटल चेन

बता दें कि OYO रूम्स दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती होटल चेन है। यह कंपनी दुनिया के 35 देशों में डेढ़ लाख होटल के साथ मिलकर काम कर रही है। इसके जरिए लोगों को किफायती दामों पर कमरे बुक करने की सुविधा दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Karnataka: 12 मार्च को पीएम मोदी कर्नाटक जाएंगे, दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म का करेंगे उद्घाटन

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Mar 10, 2023 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें