हरियाणा के गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में सिंगर बाल-बाल बच गए। वारदात को कार सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि बदमाशों के फायरिंग करने पर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने अपनी गाड़ी भगा ली थी, जिससे उनकी जान बच गई।
गांव के पास बादशाहपुर SPR रोड पर की फायरिंग
बताया जा रहा है कि सोमवार रात सिंगर फाजिलपुरिया अपनी कार से फाजिलपुर गांव की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में पंच सवार बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। तभी राहुल ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा ली और उसे तेजी से दौड़ाते हुए गांव की तरफ भाग निकले। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुछ दूरी तक राहुल का पीछा भी किया था, लेकिन फिर वापस लौट गए। इस घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर गुरुग्राम पुलिस के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के पास था इनपुट
सूत्रों के मुताबिक, STF के पास इस हमले को लेकर इनपुट था कि बदमाश किसी सिंगर को निशाना बनाने वाले हैं। इस इनपुट के बाद STF अलर्ट मोड में थी। जैसे ही राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की घटना सामने आई तो STF के अधिकारी इसकी जांच में जुट गए। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि राहुल पर किसने फायरिंग की है। इस हमले के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है?
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग
टाटा पंच गाड़ी में कुछ लोग आए और फायरिंग कर दी।
फायरिंग के बाद सिंगर फाजिलपुरिया ने अपनी गाड़ी भगा दी।
फाजिलपुर गांव के पास SPR मुख्य रोड पर हुई वारदात
गुरुग्राम पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी #Fazilpuria #Firing pic.twitter.com/UwbuqCt5YG---विज्ञापन---— shivam singh (@Shivam_singh999) July 14, 2025
एल्विश यादव के केस में आया था नाम
नोएडा में एल्विश यादव की रेप पार्टी में सांपों का जहर वाले मामले में राहुल फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था। राहुल का एल्विश का दोस्त बताया जाता है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को नोटिस भी भेजा था। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में नोएडा पुलिस ने राहुल से पूछताछ भी की थी, लेकिन जांच के दौरान उसका रेव पार्टी से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया था।
‘लड़की ब्यूटीफुल’ गाने से बनाई पहचान
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया देहातीवुड का बड़ा नाम है। उनके कई देहाती गाने बहुत मशहूर हुए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर उनके लाखों फॉलोअर हैं। राहुल ने बॉलीवुड फिल्म कपूर एंड संसमें ‘लड़की ब्यूटीफुल’ गाना गाकर धमाका कर दिया। इसके बाद राहुल ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई गाने गाए।
लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं राहुल
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। साल 2024 में राहुल ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर गुरुग्राम से चुनाव लड़ा था। काफी मेहनत के बाद भी राहुल चुनाव हार गए थे।