---विज्ञापन---

दिल्ली के बाद अब इस राज्य ने बंद किए 5वीं तक के स्कूल, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं; ये है वजह

Delhi NCR Pollution: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के कारण हालात बिगड़ चुके हैं। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार हो चुका है। जिसकी वजह से 5वीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब ऐसा ही फैसला एक और राज्य ने लिया है। यहां भी अब ऑनलाइन पढ़ाई होगी।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 16, 2024 19:11
Share :
delhi pollution

Haryana News: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पार हो चुका है। प्रदूषण और दमघोंटू हवा के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद सरकार ने ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू की हैं। वहीं, 5वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अब हरियाणा ने भी ऐसा ही निर्णय लिया है। शनिवार शाम को 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला अगले आदेशों तक लिया है। अब बच्चे घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। टीचर्स ऑनलाइन क्लास लेंगे। हरियाणा के कई जिलों में भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है।

यह भी पढ़ें:सास, बहू और साजिश… पत्नी ने किया था इंस्पेक्टर की मां का कत्ल, पुलिस को बताई थी ये कहानी… ऐसे खुला राज

---विज्ञापन---

जिसके बाद अब छोटे बच्चों की हेल्थ को लेकर सरकार ने फैसला लिया है। अगले आदेशों तक ऑनलाइन पढ़ाई होगी। हालात सामान्य होने के बाद स्कूल लगेंगे। हरियाणा सरकार ने इस बाबत सभी उपायुक्तों को भी पत्र जारी कर दिया है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान तीन (GRAP-3) की पाबंदियों को लेकर फैसला लिया गया है। फिलहाल एक्यूआई गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि ग्रैप के नियमों के अनुसार शहरी और ग्रामीण इलाकों के एक्यूआई का अलग-अलग आकलन किया जाए। बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी बच्चों के लिए भी स्कूल बंद करने का फैसला रिपोर्ट आने के बाद लिया जा सकता है।

पिछले साल भी बंद हुए थे स्कूल

स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे ऑनलाइन कक्षाएं चलाने को लेकर अपनी तैयारियां रखें। प्रदूषण की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए फैसला लिया गया है। बता दें कि पिछले साल भी हरियाणा के कई जिलों में प्रदूषण के कारण स्थिति खराब हो गई थी। जिसके बाद स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। दिल्ली में ग्रैप-3 के अनुसार गैर जरूरी खनन और निर्माण कार्यों पर भी रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़ें:135 लोगों की हत्या के आरोपी का राजकोट में सम्मान, लोगों ने लड्डुओं से तौला; जानें मामला

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 16, 2024 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें