---विज्ञापन---

5000 CCTV, बैग और एक स्वेटशर्ट…ब्लाइंड केस से ऐसे पकड़ा गया सीरियल किलर

Valsad Rape Murder Serial Killer: गुजरात के वलसाड में हुई एक रेप-मर्डर की वारदात के बाद पुलिस ने सीरियल किलर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस सीरियल किलर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 28, 2024 00:30
Share :
Serial Killer
प्रतीकात्मक फोटो।

Valsad Rape Murder Serial Killer: कहते हैं पुलिस जब अपनी पर आ जाए तो मुर्दे को भी बाहर निकाल लेती है। यानी पुलिस के लिए फिर कुछ भी नामुमकिन नहीं। कुछ ऐसा ही पिछले दिनों गुजरात में 14 नवंबर को हुए एक रेप और मर्डर के मामले में हुआ। इस घटना के बाद पुलिस ने एक ऐसा आरोपी पकड़ा, जिसके कबूलनामे ने अधिकारियों के होश उड़ा डाले।

वलसाड में हुआ 19 साल की लड़की का रेप-मर्डर

दरअसल, गुजरात के वलसाड जिले में रेलवे स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर एक 19 साल की लड़की का शव मिला था। शव के पास काले और सफेद रंग की स्वेटशर्ट और एक बैग भी पड़ा था। इस मामले की जांच करने पहुंची पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली, तो उसमें कुछ कपड़े, मोबाइल चार्जर और दूसरी चीजें मिलीं। पुलिस के लिए ये एक ब्लाइंड केस था क्योंकि जहां ये हत्या हुई, वहां न तो कोई रोशनी थी और न ही कोई सीसीटीवी। ऐसे में इसका सुराग लगाना बेहद मुश्किल था, लेकिन पुलिस के पास सबूत के तौर पर शव के पास से मिला बैग और स्वेटशर्ट थे।

---विज्ञापन---

5 हजार सीसीटीवी खंगाले 

जिससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि किसी बाहरी शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया है। संभवत: वह यहां ट्रेन से आया होगा। अगले पांच दिनों में पुलिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया और गुजरात-महाराष्ट्र के रेलवे स्टेशनों पर कम से कम 5,000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। आखिरकार वह 30 साल के राहुल करमवीर जाट, उर्फ भोलू तक पहुंची। जो एक रेपिस्ट और सीरियल किलर निकला। पुलिस के अनुसार, राहुल ने अक्टूबर-नवंबर में पांच हत्याओं की बात कबूल की है। इनमें से चार चलती ट्रेनों में की गईं। जबकि कुछ दिव्यांगों के लिए रिजर्व कोच और एक रेलवे स्टेशन के पास वलसाड में 19 साल की पीड़िता की हत्या है।

रोहतक निवासी सीरियल किलर गिरफ्तार 

पुलिस के अनुसार, राहुल मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। वह रेलवे स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर एक होटल में वेटर का काम करता था। उस दिन वह होटल से अपना बकाया पैसा के लिए मुंबई से वलसाड आया था। फिर जब वह वापस लौटने लगा तो उसने रेलवे स्टेशन के पास लड़की को देखा। लड़की ट्यूशन सेंटर से घर की ओर जा रही थी। रेलवे स्टेशन उसके रास्ते में ही पड़ता था। राहुल ने लड़की का रेलवे स्टेशन से करीब 100 मीटर तक पीछा किया। फिर जब वह एक सुनसान जगह पर पहुंची, तो उसे आम के बगीचे में खींचकर रेप किया, फिर मार डाला।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात में और सताएगी ठंड, लगातार गिर रहा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम

जल्दबाजी में छोड़ गया बैग 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि अपने कबूलनामे में राहुल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसने लड़की का दो बार रेप किया। फिर उसका गला घोंटने के बाद वह वापस रेलवे स्टेशन लौट आया। उसने अपने लिए एक फ्रूट ड्रिंक की बोतल और एक पैकेट दूध खरीदा। इन्हें पीकर एक बार फिर लड़की के साथ रेप के लिए गया, लेकिन तब तक उसके परिवार के सदस्य पहुंच चुके थे। उन्हें देख राहुल झाड़ियों में छिप गया। थोड़ी देर बाद वह वहां से भाग गया, लेकिन इस जल्दबाजी में वह अपनी स्वेटशर्ट और बैग छोड़ गया। इसके बाद वह अगले स्टेशन के लिए लोकल ट्रेन में सवार हो गया, जहां से उसे मुंबई जाना था।

पुलिस ने बनाईं 10 टीमें 

पुलिस के अनुसार, बैग में तीन जर्सी और दो हाफ पैंट थे। इससे लगा कि शायद आरोपी रेलवे स्टेशन से आया होगा। हालांकि पुलिस की चुनौती इसलिए बढ़ गई क्योंकि रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इसलिए पुलिस ने अगले स्टेशन पर लगे कैमरों के फुटेज देखे। तभी उन्हें गले में दुपट्टा डाले, ब्लैक-व्हाइट स्वेटशर्ट पहने और एक ब्लैक बैग लिए शख्स दिखाई दिया। फुटेज में वह लंगड़ाकर चलता हुआ नजर आ रहा था। फिर उसे मुंबई के बांद्रा जाने वाली ट्रेन में चढ़ते देखा गया। इसके बाद पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाईं। जिन्होंने चार जिलों के पुलिस प्रमुखों के साथ कॉर्डिनेट किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि वह मुंबई से ट्रेन में वलसाड के वापी स्टेशन आया था। फिर वापी और मुंबई सेंट्रल के बीच हर स्टेशन की फुटेज चेक की गई। आखिर में उसे मुंबई के दादर स्टेशन के सीसीटीवी में देखा गया।

11 एफआईआर दर्ज 

दूसरी ओर, मामले की जांच में जुटी गुजरात के नवसारी और सूरत जिलों की पुलिस टीमें उसके फोटो के मिलान में जुटी थीं। जब नवसारी और सूरत जेल रिकॉर्ड के साथ उसकी तस्वीर का मिलान किया, लेकिन यहां उन्हें इस तरह का कोई कैदी नहीं मिला। फिर उन्होंने कैदियों के नेशनल डेटाबेस को देखा। वहां उसके फोटो का मिलान हो गया। इससे पता चला कि राहुल रोहतक के मोखरा खास गांव निवासी है और इस साल मई में उसे राजस्थान की जोधपुर जेल से रिहा किया गया था। राहुल के खिलाफ हरियाणा, यूपी, मथुरा और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 11 एफआईआर दर्ज हैं।

ट्रक चुराता था राहुल 

पुलिस को ये भी पता चला कि राहुल का पिता मर चुका है और मां और भाई उसे छोड़ चुके हैं। वलसाड पुलिस के अनुसार, बचपन में राहुल को बाएं पैर में पोलियो था। जब वह पांचवीं क्लास में था, तो उसने एक साइकिल चुराई थी। फिर उसने बड़े होकर ट्रक चुराना शुरू कर दिया। साल 2018 से अब तक उसके खिलाफ यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के पुलिस थानों में ट्रक चोरी के 13 मामले दर्ज हो चुके हैं। हरियाणा पुलिस के डोजियर के मुताबिक, राहुल को सबसे पहले मथुरा से गिरफ्तार किया गया था। अदालत से बार-बार जमानत, जेल जाना उसकी आदत बन गया। राहुल हर बार ट्रक चुराता और जेल चला जाता। उस पर 23 जनवरी, 2021 से लेकर 15 फरवरी 2024 तक अवैध हथियार रखने और डकैती के आरोप दर्ज हो चुके थे।

चार लोगों की हत्या की बात कबूली 

पुलिस का कहना है कि 24 नवंबर को गिरफ्तारी के बाद राहुल ने चार लोगों की हत्या करना कबूल किया है। इनमें से पहला मर्डर 20 अक्टूबर को हुआ। जिसमें आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि गुंटकल गुट्टी रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ उम्र की महिला से रेप और हत्या की गई थी। राहुल ने विकलांगों के लिए रिजर्व कोच में पुणे से कन्याकुमारी जा रही महिला से भी लूटपाट कर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पांच दिन बाद उसने बेंगलुरु से मुर्देश्वर जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे एक शख्स से लूटपाट की और उसकी हत्या कर दी। फिर वलसाड में 14 नवंबर को लड़की की हत्या के पांच दिन बाद 19 नवंबर को हावड़ा स्टेशन के कार शेड के सफाई कर्मचारियों ने दिव्यांगों के लिए रिजर्व कोच में एक बर्थ पर शव पड़ा हुआ देखा।

इस तरह पकड़ा गया सीरियल किलर 

राहुल ने उससे 10,000 रुपये नकद और सेल फोन लूटने की बात कबूली है। उसने आखिरी बार कर्नाटक के संदूर की रहने वाली एक महिला की हत्या की बात कबूल की। जिसका शव सिकंदराबाद रेलवे पुलिस ने 24 नवंबर को बरामद किया था। उसकी भी दिव्यांगों के लिए बने कोच में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इसके कुछ घंटों बाद 24 नवंबर को वलसाड में पुलिस प्रमुख को एक सूचना मिली कि बांद्रा रेलवे स्टेशन पर एक फेरीवाले ने राहुल को बांद्रा-भुज ट्रेन में चढ़ते हुए देखा। तुरंत बांद्रा में आरपीएफ अधिकारियों ने गुजरात पुलिस को इंफॉर्म किया, जो वापी स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन आई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस तरह एक सीरियल किलर को गिरफ्तार कर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने साल तक राहुल ये सब कैसे करता रहा और किसी को उसका सुराग कैसे नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: गुजरात के इस शहर में बनेगा Imagicaa Entertainment Park; बढ़ जाएगी रिवरफ्रंट की खूबसूरती

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 28, 2024 12:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें