---विज्ञापन---

विराट कोहली के लिए ‘जबरा फैन’ ने बनवाया असली हीरों का बल्ला, जानें कीमत और खासियत

Virat Kohli Diamond Bat (ठाकुर भूपेंद्र सिंह): भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के दुनियाभर में फैंस हैं। लेकिन सूरत में एक ऐसा खास फैन है, जिसने विराट के लिए असली हीरे का बल्ला बनाया है। वह उन्हें यह कीमती बल्ला गिफ्ट करना चाहता है। यह बल्ला 1.04 कैरेट असली हीरे से बनाया गया है। हीरों के […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 18, 2023 19:18
Share :
Utpal Mistry, Diamond Bat, Virat Kohli, Surat News
Virat Kohli

Virat Kohli Diamond Bat (ठाकुर भूपेंद्र सिंह): भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के दुनियाभर में फैंस हैं। लेकिन सूरत में एक ऐसा खास फैन है, जिसने विराट के लिए असली हीरे का बल्ला बनाया है। वह उन्हें यह कीमती बल्ला गिफ्ट करना चाहता है। यह बल्ला 1.04 कैरेट असली हीरे से बनाया गया है। हीरों के इस बैट की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है।

बल्ला बनवाने के पीछे दो उद्देश्य

असली हीरे को बल्ले का रूप देने वाली कंपनी के निदेशक उत्पल मिस्त्री क्रिकेट फैन हैं। उन्होंने बताया कि इस बल्ले को बनाने के पीछे दो मकसद हैं। पहला कि वह अपने पसंदीदा क्रिकेटर के प्रति अपना जुनून दिखाना चाहता है। दूसरा कि वह हीरों की गुणवत्ता के बारे में लोगों को जागरुक करना चाहता है।

---विज्ञापन---

कारोबारी उत्पल मिस्त्री ने बताया कि हीरे को बल्ले के आकार में काटा गया। फिर उसकी पॉलिश की गई। बैट को बनाने में इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि वह असली लगे।

Diamond Bat

Diamond Bat

बल्ला बनाने में एक महीना लगा

इस बल्ले को सूरत के एक हीरा उद्योगपति ने तैयार किया है। असली हीरों वाला बल्ला बनाने के लिए पहले हमें कैरेट नेट बनाना पड़ता था। लेकिन तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं होने के बावजूद हमने 1.04 कैरेट का यह बल्ला तैयार किया है। एक महीने में यह असली हीरा क्रिकेट के बल्ले के आकार में तैयार हो गया है।

---विज्ञापन---
Utpal Mistry, Diamond Bat, Virat Kohli Diamond Bat, Surat News

Utpal Mistry

बल्ले का माप 15 x5 मिमी

बल्ला 1.04 कैरेट असली हीरे से बना है। इसका माप 15 मिमी x 5 मिमी है। मतलब 15 मिमी लंबा और 5 मिमी चौड़ा है। इसे बनाने का ऑर्डर लेक्सस टेक्नोमिस्ट डायमंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को दिया गया था। बल्ले की कीमत 10 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद: मटन बेचने वाले ने इंस्टाग्राम पर 15 साल की लड़की को फंसाया, गर्भपात के बाद हुआ खुलासा

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 18, 2023 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें