---विज्ञापन---

सूरत के इस हॉस्पिटल ने बनाया अनोखा रिकार्ड, 24 घंटे में इतने बच्चों ने लिया जन्म की भर गया अस्पताल!

ठाकुर भूपेंद्र सिंह, सूरत: सूरत के एक अस्पताल में अनोखा रिकार्ड बनाया है। यहां के डायमंड ट्रस्ट संचालित अस्पताल में एक ही दिन में 30 प्रेग्नेंट महिलाओं की डिलीवरी कराई गई। कुल 31 बच्चों ने जन्म लिया, जिसमें 17 बेटियां और 14 बेटे शामिल हैं। कुल 31 बच्चों के जन्म लेने के बाद पूरा अस्पताल […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 21, 2023 14:45
Share :
Surat Diamond Hospital Records 31 Births In 24 Hours

ठाकुर भूपेंद्र सिंह, सूरत: सूरत के एक अस्पताल में अनोखा रिकार्ड बनाया है। यहां के डायमंड ट्रस्ट संचालित अस्पताल में एक ही दिन में 30 प्रेग्नेंट महिलाओं की डिलीवरी कराई गई। कुल 31 बच्चों ने जन्म लिया, जिसमें 17 बेटियां और 14 बेटे शामिल हैं। कुल 31 बच्चों के जन्म लेने के बाद पूरा अस्पताल नवजातों की किलकारी से गूंजने लगा। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी नवजात और प्रसूताएं स्वस्थ हैं।

बता दें कि लैंगिक समानता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर डायमंड हॉस्पिटल काफी प्रसिद्ध है। यहां बेटियों के जन्म पर माता-पिता से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।

---विज्ञापन---

एक से अधिक बेटियों के परिजन को 1 लाख का बॉन्ड

अस्पताल की ओर से बताया गया कि सामान्य डिलीवरी का चार्ज 1,800 रुपये, जबकि सिजेरियन डिलीवरी का चार्ज 5 हजार रुपये है, जिससे सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच संभव हो जाती है। अस्पताल की ओर से बताया गया कि डिलीवरी के दौरान किसी की दो बेटियां होती हैं, तो उन्हें 1 लाख रुपये का बॉन्ड अस्पताल की ओर से दिया जाता है।

अस्पताल की ओर से बताया गया कि अब तक 2,000 बेटियों को 20 करोड़ रुपये के बॉन्ड सौंपे जा चुके हैं। वहीं, डायमंड अस्पताल के ट्रस्टी दिनेश नावदिया ने एक दिन में 31 बच्चों की डिलीवरी को महत्वपूर्ण दिन बताया और कहा कि ये अस्पताल की मेडिकल टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 21, 2023 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें