Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को लेकर सड़कों पर वाहनों की चेकिंग जारी है। बुधवार को सूरत के महिधरपुरा क्षेत्र से एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया जिसमें से 75 लाख रुपये बरामद किए गए। मामले में कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है जबकि एक अन्य भागने में कामयाब रहा।
कार से भारी संख्या में कैश मिलने के बाद आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गई। आयकर विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। इतनी भारी संख्या में कैश कहां से आया, कहां ले जाया जा रहा था, कैश किसके हैं, आदि सवाल गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों से पूछे जा रहे हैं।
Surat | Rs 75 Lakhs cash seized from a car during vehicle checking in wake of #GujaratElections2022; two people nabbed, car impounded. pic.twitter.com/JJpaSp8mIu
— ANI (@ANI) November 23, 2022
---विज्ञापन---
बदनाम करने की साजिश: कांग्रेस
कहा जा रहा है कि कार से कांग्रेस का पास मिला है। इस मामले में सूरत कांग्रेस अध्यक्ष नैषाद देसाई ने कहा कि कांग्रेस को बदनाम करने के लिए पुलिस और सिस्टम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। गिरफ्तार लोगों का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है।
देसाई ने कहा कि कार में कांग्रेस के कार्यक्रम के वीआईपी पास मिले हैं, जो हमारे संगठन के वरिष्ठ नेता बीएन देसाई के नाम पर है। इसका गलत इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि ईडी और इनकम टैक्स की जांच में सच सामने आएगा।