---विज्ञापन---

राजकोट के 10 होटलों को बम से उड़ा देने की धमकी, जानें किन-किन होटलों को मिला ईमेल?

Gujarat Crime News: गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के राजकोट जिले के 10 होटलों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि इन होटलों को एक ईमेल भेजा गया है। जिसमें बम की धमकी दी गई है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 26, 2024 16:02
Share :
Gujarat Crime News
एक होटल के बाहर जांच के लिए पहुंची पुलिस।

Rajkot Hotel Bomb Threat: गुजरात में राजकोट जिले के 10 होटलों को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। धमकी भरे ईमेल में होटल इंपीरियल पैलेस, ग्रैंड रीजेंसी, होटल सयाजी, होटल सीजन आदि का जिक्र है। पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी होटलों में चेकिंग की जा रही है। राजकोट के प्रतिष्ठित होटलों में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड से जांच की जा रही है। जिन होटलों को धमकी दी गई है, उनमें कावेरी भाभा भी शामिल है। पुलिस को पौने एक बजे धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिली। जिसमें इन सभी होटलों को बम से उड़ा देने का जिक्र था।

यह भी पढ़ें:अलर्ट! बिहार-बंगाल में तूफान-बारिश; जानें ओडिशा में अब कैसे हालात? पढ़ें साइक्लोन DANA पर ताजा अपडेट

---विज्ञापन---

हाल में कई फ्लाइट्स को भी ऐसी धमकियां मिली थीं। अब होटलों को लेकर भी धमकियां सामने आने लगी हैं। पुलिस के अनुसार कुछ होटलों में तलाशी अभियान पूरा हो चुका है। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने धमकी को गंभीरता से लिया है। सभी होटलों को खंगाला जाएगा। त्योहारी सीजन में इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद होटल संचालकों में दहशत का माहौल है। क्राइम ब्रांच के अलावा एसओजी, एलसीबी की टीमें भी मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस को शक है कि किसी ने शरारत या अफवाह फैलाने के लिए इस प्रकार का ईमेल भेजा है।

कई फ्लाइट्स को मिल चुकीं धमकियां

इससे पहले इस प्रकार की धमकियां कई फ्लाइट्स को मिल चुकी हैं। शुक्रवार को ही 27 फ्लाइट्स में बम की सूचना मिली थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक स्पाइसजेट, विस्तारा और इंडिगो समेत 7-7 उड़ानों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। जबकि एयर इंडिया की 6 फ्लाइट्स धमकियों की वजह से प्रभावित हुई हैं। पिछले लगभग दो सप्ताह की बात करें तो अब तक 275 से अधिक फ्लाइट्स में इस प्रकार की धमकियां सामने आ चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन मामलों की जांच कर रही हैं। कई फ्लाइट्स को धमकियों के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है।

यह भी पढ़ें:Bomb Threat: तिरुपति के 3 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ड्रग रैकेट सरगना के नाम से आई ईमेल

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 26, 2024 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें