Organ Donation Of 4 Day Old Baby: कुछ लोग दुनिया छोड़ने से पहले यह महादान कर दूसरों को जीवन का उपहार दे जाते हैं। अंगदान महादान माना जाता हैं। गुजरात के सूरत शहर में 4 दिन के बच्चें का ब्रेन डेड हो गया। जिसके बाद बच्चें के माता-पिता ने उसके अंगों को दान करने का फैसला किया जिससे चार शिशुओं को नया जीवन मिला।गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन ने बताया कि दावा किया कि शिशु देश का सबसे कम उम्र का अंगदाता है। डाक्टर्स ने बताया कि जन्म के बाद शिशु को इनक्यूबेटर में रखा गया था क्योंकि उसके दिल की धड़कन कम थी और वह सांस नहीं ले रहा था।
नवजात बच्चें का ब्रेन डेड
जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन के एक अधिकारी ने बताया कि जन्म के बाद से ही बच्चे की दिल की धड़कन कम थी। वह सांस नहीं ले रहा था। इस वजह से बच्चें को इनक्यूबेटर में रखा गया था। उन्होंने बताया कि 48 घंटे बच्चें को इनक्यूबेटर में रखने के बाद न्यूरोसर्जन को बच्चे की जांच की। जांच रिपोर्ट में बच्चे का ब्रेन डेड पाया गया।
परिजन ने अंगदान करने का फैसला लिया
फाउंडेश्न के प्रबंधन न्यासी विपुल तलविया ने बताया कि परामर्श के बाद, नवजात बच्चें के माता-पिता जरूरतमंद लोगों को नया जीवन देने के लिए अपने बेटे के अंगों को दान करने का फैसला लिया था। फाउंडेश्न के प्रबंधन ने बताया कि हाल में ही में 18 अक्टूबर को भी इसी तरह के मामले में पांच दिन के बच्चे के माता-पिता अनूप और वंदना ठाकोर अपने ब्रेन डेड शिशु के अंग दान करने किये थे।, जो अब तक का सबसे कम उम्र का अंगदाता है।
पहले भी बच्चे कर चुके अंगदान
एम्स में पिछले वर्ष छह वर्षीय रोली नाम की बच्ची मौत सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। बच्ची के परिजन ने एम्स में उसका अंगदान कराया गया था। उसकीहुई थी। वह एम्स में सबसे कम उम्र की डोनर है। एम्स में पिछले एक वर्ष में हादसों के शिकार पांच बच्चों का अंगदान हुआ है। एम्स के न्यूरो सर्जरी के प्रोफेसर डा. दीपक गुप्ता ने कहा कि यह गलत धारणा है कि 18 से 60 वर्ष के लोग ही ब्रेन डेड होने पर अंगदान कर सकते हैं।
एम्स के डाक्टर्स ने बताया कि किसी भी उम्र में अंगदान किया जा सकता है। एक व्यक्ति के अंगदान से आठ लोगों को जीवन मिल सकता है। देश में एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे का अंगदान और प्रत्यारोपण भी हुआ है। हालांकि, एक छोटे बच्चे का अंगदान कराना और प्रत्यारोपण के लिए उचित मरीज उपलब्ध होना चुनौतीपूर्ण होता है।