---विज्ञापन---

गुजरात के इस क्षेत्र को नया जिला घोषित करने की मांग तेज, विधायक ने CM भूपेन्द्र पटेल को लिखा पत्र

Gujarat CM Bhupendra Patel: राधनपुर विधायक लविंगजी ठाकोर ने सीएम भूपेन्द्र पटेल को लेटर लिख कर राघनपुर को जिला घोषित करने की मांग की है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 27, 2024 17:57
Share :
Gujarat CM Bhupendra Patel (2)

Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार की प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी साथ राज्य सरकार गुजरात के 33 जिलों में तीन नए जिलों को शामिल करने की चर्चा चल रही है। साल 2013 में गुजरात सरकार ने 7 नए जिलों की घोषणा की थी। इस समय गुजरात के मुख्यमंत्री को उत्तरी गुजरात में राधनपुर को एक जिला घोषित करने का प्रस्ताव दिया गया था। इस घोषणा के 11 साल अब एक बार फिर से नए जिलों की घोषणा को लेकर बात चल रही है। ऐसे में राधनपुर विधायक लविंगजी ठाकोर ने एक बार फिर सीएम भूपेन्द्र पटेल को लेटर लिख कर राघनपुर को जिला घोषित करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि इससे लोगों को काफी फायदा होगा।

राधनपुर विधायक ने लिखा विधायक को चिट्ठी

राधनपुर विधायक लविंगजी ठाकोर ने मुख्यमंत्री को लिखे लेटर में लिखा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र राधनपुर को जिला बनाने की खबर लोगों के बीच फैल गई है। राधनपुर को जिला घोषित करने की लोगों की पुरजोर मांग है। राधनपुर एक विकसित, वाणिज्यिक केंद्र और शांतिप्रिय सुंदर शहर है, जो आसपास के तालुकाओं के बीच में स्थित है। राधनपुर के आसपास के सभी तालुकाओं के लोग हर दिन किसान होते हैं, क्योंकि राधनपुर खरीद और बिक्री के मामले में सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है। इसके साथ ही राधनपुर में GEB सर्कल ऑफिस, नर्मदा सर्कल ऑफिस हैं और आसपास के तालुका के लोग बड़ी संख्या में आते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: World Tourism Day: एक साल में गुजरात आए 18 करोड़ से अधिक टूरिस्ट, बना पर्यटकों की खास पसंद

गुजरात के कुल 33 जिले

गुजरात में फिलहाल कुल 33 जिले मौजूद हैं. जबकि सरकार तीन नये जिले बनाने जा रही है. जिसमें मौजूदा बनासकांठा, कच्छ, पाटन, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, मेहसाणा और गांधीनगर जिलों से नए जिले बनाए जा सकते हैं। राधनपुर या थराद बनासकांठा, कच्छ और पाटन में से एक नया जिला हो सकता है। विरमगाम जिला अहमदाबाद और सुरेंद्रनगर से बनाया जा सकता है। इसके अलावा मेहसाणा और गांधीनगर के कुछ हिस्सों को जोड़कर वडनगर एक नया जिला बन सकता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 27, 2024 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें