ठाकुर भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट
Massive fire in TRP game zone Rajkot Gujarat: गुजरात के राजकोट जिले के टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई। फिलहाल मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। अग्निकांड के कारण पूरा गेमजोन खाक हो गया है। इस हादसे में अब तक 12 बच्चों समेत 24 लोगों की मौत हो गई और 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीआरपी गेम जोन के मालिक को अरेस्ट कर लिया।
राज्य सरकार ने राजकोट आग हादसे की जांच के लिए SIT गठित की है। वहीं सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे के बाद पूरे गुजरात के सभी गेम जोनों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं राज्य सरकार की ओर से मृतक परिवारों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार के मुआवजे की घोषणा की गई है। जानकारी के अनुसार गेम जोन के संचालक ने फायर डिपार्टमेंट से एनओसी नहीं ली थी।
#WATCH | Gujarat: On Rajkot fire incident, Rajkot Collector Prabhav Joshi says, “We had received the call at around 4.30 pm… The temporary structure in the gaming zone had collapsed. The fire was controlled around 2 hours ago. The debris is being removed… We are in constant… pic.twitter.com/xHVPNqVh8l
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 25, 2024
मलबा हटाया जा रहा है- कलेक्टर
राजकोट आग की घटना पर राजकोट कलेक्टर प्रभव जोशी ने कहा कि हमें शाम करीब 4:30 बजे फोन आया था। गेमिंग जोन में अस्थायी ढांचा ढह गया था। आग पर करीब 2 घंटे पहले काबू पा लिया गया था। मलबा हटाया जा रहा है। हम लगातार सीएम के संपर्क में हैं।
घटना के बाद राजकोट शहर के भाजपा अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ मिनट पहले ही इसकी जानकारी मिली थी। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि अंदर कितने लोग फंसे हैं। वहीं अग्निकांड को लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राजकोट के गेम जोन में लगी आग पर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के इलाज के लिए तत्काल निर्देश दिए गए हैं।
पूरी तरह जलकर खाक हुआ गेम जोन
अग्निशमन अधिकारी आईवी खेर ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। हमें लापता लोगों के बारे में कोई संदेश नहीं मिला है। हमें अग्निशमन अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हवा के वेग के कारण अस्थायी संरचना ढह गई है।
#WATCH | Rajkot, Gujarat: Fire officer IV Kher says, “The reason for the fire is yet to be ascertained. The attempts to douse the fire are underway. We have not received any message of missing persons. We are facing difficulty in the firefighting operation because the temporary… https://t.co/Gd9N1Pd8ka pic.twitter.com/v09kJcL0V3
— ANI (@ANI) May 25, 2024
राजकोट के सभी गेमजोन बंद करने का आदेश
टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना पर फायर स्टेशन अधिकारी आरए जोबन ने कहा कि हम सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते। हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं, तलाशी अभियान जारी है। वहीं गेम जोन में हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन ने राजकोट के सारे गेम झोनों को तत्काल रूप से बंद करने का आदेश दिया है जब तक इसकी जांच ना हो तब तक कोई भी गेम जोन चालू नहीं करेगा।
#WATCH Rajkot, Gujarat: On fire incident at TRP game zone, Fire Station Officer RA Joban says, ” We cannot say anything about the exact number… We are bringing down bodies from both sides… The search operation is underway…” pic.twitter.com/SRdFAzlfCn
— ANI (@ANI) May 25, 2024
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।