---विज्ञापन---

650 km दूर से गुजरात पहुंचे, किराए पर लीं 2 कोठियां, पुलिस ने खोले बेड तो होश हुए फाख्ता

Liquor Smuggling in Ahmedabad: अहमदाबाद पुलिस के अनुसार शराब तस्कर राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं। यहां किराए पर कोठी लेकर ऑन डिमांड शराब की होम डिलीवरी करते थे। अभी तक की जांच के अनुसार आरोपियों से करीब 15 लाख की शराब बरामद हुई है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि गिरोह में और कौन लोग शामिल हैं जो शराब की आगे सप्लाई करते थे।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 24, 2024 16:24
Share :
Liquor Smuggling
तस्करों से बरामद शराब

Liquor Smuggling in Ahmedabad: नशा तस्करों का भी जवाब नहीं, गलत काम करने के लिए वह किसी हद तक भी जा सकते हैं। ताजा मामला गुजरात का है। यहां अहमदाबाद पुलिस ने 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से प्रदेश में तस्करी का गिरोह सक्रिय था, जो ऑन डिमांड घर तक शराब की होम डिलीवरी करता था। जबकि राज्य में शराबंदी है। आगे पुलिस के तो जब होश उड़ गए जब पता चला कि आरोपी तो 650 km दूर राजस्थान से आकर यहां रह रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इस धंधे को छुपाने के लिए शहर के पॉश इलाके में दो कोठियां किराए पर ले रखी थीं।

बेड में भरी मिलीं शराब की बोतलें

पुलिस ने जब आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की तो दोनों कोठियों में अलग-अलग कमरों में शराब का पूरा जखीरा बरामद हुआ। कमरों में बीयर की पेटियां भरी पड़ी थीं। इसके अलावा कमरों में कई बेड़ में शराब की बोतलें भरी मिलीं। पुलिस के अनुसार अभी तक जांच में बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। बरामद शराब में 4317 बोतलें बीयर और अन्य सभी नामी ब्रांड की व्हिस्की शामिल है।

उदयपुर से गाड़ियों में गुजरात लाते हैं शराब 

अहमदाबाद ग्रामीण अपराध शाखा के पीएसआई जे एम पटेल के अनुसार उपवन जलधारा हॉलिडे रिसोर्ट के बंगला नंबर 7 और 15 पर छापामारी कर लाखों की शराब बरामद की गई है। दोनों कोठियों को राजस्थान के शराब तस्करों ईश्वरसिंह सिसौदिया उसके पिता शंभू सिंह और जीजा करण सिंह ने किराए पर ले रखा था। आरोपी उदयपुर के रहने वाले हैं। उनका साथी ईश्वरसिंह राजस्थान से गाड़ियों में विदेशी शराब और बीयर भरकर गुजरात में लाता था। जानकारी के अनुसार अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गुजरात में उनके साथ शामिल लोगों के बारे में पता लगा रही है। वहीं, उन्होंने अभी तक किन लोगों को शराब दी। लोकल इलाकों में उनसे शराब लेकर कौन लोग आगे सप्लाई करते थे, पुलिस अलग-अलग एंगलों से मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: समुद्र के रास्ते नशीली दवाओं की तस्करी, वेरावल से 300 करोड़ की हेरोइन जब्त, 9 हिरासत में

इनपुट- भूपेंद्र सिंह ठाकुर

First published on: Feb 24, 2024 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें