---विज्ञापन---

गुजरात

Kalupur Railway Station Redevelopment: गुजरात की संस्कृति पर आधारित होगा World Class रेलवे स्टेशन का लुक, देखें वीडियो

Kalupur Railway Station Redevelopment: गुजरात में कालूपुर रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन का काम तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम कैसा चल रहा है, इसका वीडियो सामने आया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 2, 2025 15:44
Kalupur Railway Station Redevelopment

Kalupur Railway Station Redevelopment: गुजरात के अहमदाबाद शहर के सबसे पुराने कालूपुर रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से बदलने वाला है। गुजरात में कालूपुर रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन का काम तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए पुनर्विकास का काम जोरों पर चल रहा है। कालूपुर रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन पिछले साल जून में शुरू हुआ था। उम्मीद है कि इसे जून 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में इसी बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पुराने स्टेशन के रिडेवलपमेंट कामों की समीक्षा की है।

---विज्ञापन---

रेल मंत्री शेयर किया वीडियो

रेल मंत्री ने खुद भी सोशल मीडिया X पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें कालूपुर रेलवे स्टेशन को रिडेवलपमेंट के बाद हेरिटेज लुक दिखाया गया है। इस अवसर पर रेल मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। कालूपुर रेलवे स्टेशन पर झूलती मीनार को ध्यान में रखते हुए कुछ नए इनोवेशन किए गए हैं।

गुजरात की संस्कृति पर आधारित होगा रेलवे स्टेशन

मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) टावर की नींव रखी जा चुकी है। इसके बाद हर 20-25 दिन में एक मंजिल तैयार की जाएगी। इसके अलावा, एलिवेटेड रोड टावर बनाए गए हैं, जिससे परिवहन आसान हो जाएगा। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन गुजरात की संस्कृति पर आधारित है, जबकि सामने का हिस्सा अहमदाबाद की सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे देशों में इस तरह का रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू किया जाता है, तो उसे पूरा होने में 10 से 12 साल लग जाते हैं। हालांकि, मोदी सरकार के कार्यकाल में काम की गति कुछ अलग है।

यह भी पढ़ें: Mathura: घर पर गोलियां चला भागे हमलावर CCTV में कैद, सरेआम फायरिंग की घटनाएं बढ़ीं

कैसा होगा रेलवे स्टेशन का रिडेवलप्मेंट?

रिडेवलपमेंट के बाद कालूपुर रेलवे स्टेशन पर 12 प्लेटफॉर्म होंगे। हर एक प्लेटफॉर्म पर 4 लिफ्ट और 4 एस्केलेटर होंगे। इस प्रकार, कुल 24 लिफ्टें, पांच सीढ़ियां और 4 कार लिफ्टें होंगी। इस रेलवे स्टेशन पर भूमिगत मेट्रो, बीच में ट्रेन और ऊपर बुलेट ट्रेन स्टेशन होगा। यह देश का पहला रेलवे स्टेशन होगा जहां तीनों प्रकार के परिवहन एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा बीआरटीएस, एएमटीएस, ऑटो और टैक्सी जैसी सभी प्रकार की परिवहन सुविधाएं एक ही स्थान से उपलब्ध कराने की योजना को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है।

First published on: Mar 02, 2025 03:44 PM

संबंधित खबरें