---विज्ञापन---

दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल बनाकर आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/गुजरात: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गुजरात के जूनागढ़, केशोद, मांगरोल में रोड शो कर कहा कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने से ही देश की गरीबी दूर होगी। मैं दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल बनवाऊंगा और आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा। दिल्ली […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 9, 2022 13:00
Share :

नई दिल्ली/गुजरात: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गुजरात के जूनागढ़, केशोद, मांगरोल में रोड शो कर कहा कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने से ही देश की गरीबी दूर होगी। मैं दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल बनवाऊंगा और आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा।

दिल्ली में हमने शानदार स्कूल बनवा दिए हैं और अब गरीबों के बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बन रहे हैं। ऐसे ही तो देश की गरीबी दूर होगी। उन्होंने मछुआरों को गारंटी देते हुए कहा कि हमारी सरकार मछुआरों को डीजल के मौजूदा रेट पर 25 फीसद सब्सिडी देगी और भ्रष्टाचार खत्म कर सब्सिडी का पैसा सीधे उनके खाते में डालेगी।

मछुआरों को बिना ब्याज के लोन और मछली पर एमएसपी देंगे। साथ ही, हादसे में मौत पर आर्थिक मदद के लिए योजना बनाएंगे। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी, सड़क, रोजगार और महंगाई पर बात करती है, भाजपा -कांग्रेस वाले कभी नहीं करते। भाजपा-कांग्रेस वाले हर बार कहते हैं कि हमें एक मौका और दे दो। आपने इनको कई मौके दिए भी। मैं आपसे सिर्फ पांच साल मांग रहा हूं। मैने जितने वादे किए हैं, एक-एक वादा पूरा करके दिखाऊंगा।

एक मार्च से गुजरात में भी आएगा जीरो बिल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के जूनागढ़, केशोद, मांगरोल में रोड शो कर “आप” के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट मांगा। जूनागढ़ में अपने प्रत्याशी चेतन के समर्थन में रोड शो को संबोधित करते हुए “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीने से मैं गुजरात आ रहा हूं और मुझे गुजरात के लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है।

कोई मुझे भाई बोलता है तो कोई मुझे बेटा बोलता है। अब मै गुजरात का भाई और बेटा बन गया हूं। हर परिवार का हिस्सा बन गया हूं। मैं आपको वचन देता हूं कि गुजरात चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और मैं आपका भाई और बेटा बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा।

गुजरात में बहुत ज्यादा महंगाई हो गई है। लोगों के घर का खर्चा नहीं चल पा रहा है। बच्चे पालना मुश्किल हो गया है। हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। मैं सबसे पहले महंगाई दूर करूंगा। एक मार्च के बाद आपको अपने घर के बिजली का बिल भरने की जरूरत नहीं है, मैं आपके बिजली का बिल भरूंगा। दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन बिजली का बिल जीरो आता है।

पंजाब में भी अब हमारी सरकार है। पंजाब में भी अब 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन बिजली का बिल जीरो आता है। गुजरात में भी 1 मार्च के बाद 24 घंटे बिजली आएगी, लेकिन बिजली का बिल जीरो आएगा। यह जादू है। 24 घंटे बिजली और बिजली का बिल जीरो पूरी दुनिया में केवल दिल्ली और पंजाब में है और अब गुजरात में भी होगा। यह जादू केवल केजरीवाल को करना आता है और किसी को नहीं आता है। मुझे ऊपर वाले से वरदान मिला है।

आपके घर में बीमार सदस्य का खर्चा भी उठाने को तैयार है आपका भाई- अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपके बच्चों के लिए बहुत अच्छे-अच्छे स्कूल बनवाऊंगा। आप लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि दिल्ली में हमने शानदार स्कूल बनवा दिए हैं। उसमें गरीबों और अमीरों के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ते हैं। एक ही डेस्क पर जज, रिक्शेवाला और आईएएस का बच्चा एक साथ बैठकर पढ़ता है। दिल्ली में अब गरीबों के बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बन रहे हैं। ऐसे ही तो देश की गरीबी दूर होगी। जब हम अच्छी शिक्षा देंगे तभी तो देश की गरीबी दूर होगी।

दिल्ली की तरह गुजरात में भी चारों तरफ शानदार स्कूल बनवाऊंगा और आपको प्राइवेट स्कूलों की ज्यादा फीस नहीं देनी पड़ेगी। आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा और उनको अच्छा भविष्य दूंगा।

आपके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। दिल्ली में हमने शानदार अस्पताल बनवाया है। प्राइवेट से भी अच्छे सरकारी अस्पताल बनाए हैं। इसके अलावा खूब मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं। गुजरात में भी शानदार अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। पूरे गुजरात में 20 हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। दिल्ली में हमने सबका इलाज मुक्त मुक्त कर दिया है। पांच रुपए की गोली हो या 10-15 लाख रुपए का ऑपरेशन हो सारा मुफ्त है। मैं आपके परिवार के इलाज की जिम्मेदारी लूंगा।

भगवान न करे कि आपके घर में कोई बीमार हो, लेकिन अगर कोई बीमार होता है, तो आपका भाई उसका खर्चा उठाएगा, आपको उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। गुजरात में बेरोजगारी बहुत हो गई है। दिल्ली में मैंने पांच साल में 12 लाख युवाओं के लिए रोजगार तैयार किया हैं। गुजरात में युवाओं को रोजगार देंगे और जब तक रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक बेरोजगार युवा को हर महीने तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। ऐसे ही हमें बहुत सारे काम करने हैं।

मेरे खिलाफ नारेबाजी करने वालों को भी एक दिन अपनी पार्टी में शामिल करूंगा

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं सीधा-साधा पढ़ा-लिखा शरीफ और देशभक्त आदमी हूं। उन लोगों की तरह मुझे मारपीट, गाली-गलौज, गुंडागर्दी करनी नहीं आती है। मैं इंजीनियर हूं और मुझे स्कूल-अस्पताल बनवाने आता है। अगर आपको स्कूल – अस्पताल बनवाने हैं, तो मेरे पास आ जाना और अगर आपको गाली-गलौज, भ्रष्टाचार चाहिए तो उनके पास चले जाना। मैं आपकी सड़के बनवा दूंगा, बिजली, पानी दे दूंगा, ये सब मुझे करने आता है।

लेकिन मुझे राजनीति करनी नहीं आती। अभी मैं आ रहा था, तो रास्ते में कुछ लड़के मोदी – मोदी चिल्ला रहे थे। मैं उनको भी कहना चाहता हूं कि उनसे मेरा कोई द्वेष नहीं है। वो जिसका नाम लेना चाहें लें, वो जिसको वोट देना चाहें दें, लेकिन उनके बच्चों के लिए भी स्कूल मैं ही बनाऊंगा। उनके घर के लोगों का इलाज भी मैं करवाऊंगा, उनके घर की बिजली भी मैं ही मुफ्त करूंगा। वे सभी मेरे हैं और एक दिन आएगा, जब मैं उनको अपनी पार्टी में शामिल करूंगा। हम उनका दिल जीतेंगे।

मैं उनसे यह कहना चाहता हूं कि 27 साल मैं आपको क्या मिला? इन लोगों ने 27 साल में आपको क्या दिया? क्या 27 साल में इन्होंने स्कूल और अस्पताल बनवाए। राजनीति में कोई स्कूल और अस्पताल की बात ही नहीं करता है, ना भाजपा वाले करते हैं और ना कांग्रेस वाले करते हैं।

आम आदमी पार्टी सिर्फ बिजली-पानी, स्कूल-अस्पताल, सड़कें, रोजगार और महंगाई पर बात करती है। भाजपा और कांग्रेस वाले आते हैं और वोट मांग कर चले जाते हैं। वे कहते हैं कि हमें एक मौका और दे दो। आपने इन लोगों को कई मौके तो दे दिए, ये और कितने मौके मांगेंगे।

मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप लोगों ने 27 साल उनको दिए, मैं केवल एक मौका मांग रहा हूं। आप मुझे सिर्फ एक बार 5 साल का मौका दे दो। अगर काम ना करूं तो अगली बार मुझे वोट मत देना। मैं वोट मांगने आपके बीच में नहीं आऊंगा। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है।

हम लोगों ने ईमानदारी से दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रहे हैं। मैं 7 साल से दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। मैं चाहता तो हजारों करोड़ रुपए कमा लेता, लेकिन मेरा और मेरी पार्टी का बैंक अकाउंट खाली है। आप लोगों का मुझे सपोर्ट चाहिए। आप लोगों ने कभी किसी मुख्यमंत्री को इस तरह सड़कों के ऊपर पसीने बहाते हुए नहीं देखा है, लेकिन मैं पूरे गुजरात में सड़कों के ऊपर घूम रहा हूं और धूप में पसीने बहा रहा हूं। मुझे आप लोगों का साथ चाहिए। सभी लोग अपने फोन से व्हाट्सएप के जरिए अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज भेजें कि एक मौका इस बार केजरीवाल को देते हैं।

भाजपा और कांग्रेस के बीच है प्यार का रिश्ता, अब दोनों ने शादी कर ली है

केशोद में अपने प्रत्याशी राम जी भाई के समर्थन में रोड शो कर “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने इनको 27 साल दे दिए, मैं आपसे सिर्फ पांच साल मांग रहा हूं। आपसे मैने जितने वादे किए हैं, एक एक वादा पूरा करूंगा। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। मैं गुजरात की गली-गली में जा रहा हूं और पसीना बहा रहा हूं। आपने कभी किसी मुख्यमंत्री को इस तरह सड़कों के ऊपर पसीना बहाते हुए नहीं देखा होगा।

मुझे आप सबका साथ चाहिए। वहीं मांगरोल में प्रत्याशी पियूष के समर्थन में रोड शो कर “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा के कई कार्यकर्ताओं से मिलता हूं। कई कार्यकर्ता ऐसे हैं, जो भाजपा से बहुत नाराज हैं। उनका कहना है कि कोरोना के समय हमारे घर में बच्चे मर रहे थे, मां-बाप मर रहे थे।

हमने अपने नेताओं को फोन किया लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया। इस बार सारे भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा को हराने में लगे हुए हैं। भाजपा के समर्थकों से कहना चाहता हूं कि आप लोग एक बार केजरीवाल को मौका देकर देखिए। अगर मैं काम ना करूं तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा।

भाजपा और कांग्रेस के बीच प्यार का रिश्ता हैं। पहले तो ये छुप-छुप कर मिला करते थे, अब दोनों ने शादी कर ली है। इस बार इन दोनों पार्टियों को हराओ और अपने बच्चों व अपने परिवार की सोचो। पार्टियों के पीछे पड़ कर अपने को क्या मिला?

हमारी सरकार मछुआरों के लिए करेगी घर का इंतजाम

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि यहां बहुत सारे मछुआरे रहते हैं। मुझे पता चला है कि मछुआरों को जो सब्सिडी मिलती है, उसमें बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार होता है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे।

मछुआरों की जो सब्सिडी होगी, वो सीधे मछुआरों को उनके खाते में दी जाएगी। बीच में कोई दलाल नहीं होगा और मछुआरों को 100 फ़ीसदी सब्सिडी मिलेगी। किसी दलाल को पैसे देने की जरूरत नहीं होगी । मछुआरों को डीजल पर जो सब्सिडी मिलती है, हम उस पर 25 फ़ीसदी सब्सिडी देंगे।

अभी शायद 10 से 12 फीसद सब्सिडी मिलती है। जब डीजल का रेट बढ़ जाता है, तो सब्सिडी कम हो जाती है। हमारी सरकार में वर्तमान में डीजल का जो रेट होगा, उस पर 25 फ़ीसदी सब्सिडी दी जाएगी। मछुआरों को बिना ब्याज के लोन देंगे और किसानों की फसल की तरह ही मछुआरों को भी मछली के ऊपर सब्सिडी के रेट तय किए जायेंगे।

मछुआरों के लिए घर का कोई इंतजाम नहीं है। उनके लिए घर का भी इंतजाम किया जाएगा। कई बार उनका समुद्र में हादसा हो जाता है और फिर उनका घर देखने वाला कोई नहीं होता है। हादसे में जिन मछुआरों की मौत होगी उनकी मदद के लिए सरकार की तरफ से योजना बनाई जाएगी। यह मेरी तरफ से सभी मछुआरों को गारंटी है।

First published on: Nov 08, 2022 08:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें