---विज्ञापन---

रेनोवेशन के लिए पाकिस्तान जाएंगे गुजरात के दो संत, कराची में 147 साल पुराना है स्वामी नारायण मंदिर

Swaminarayan Temple In Pakistan: पाकिस्तान के कराची शहर में 147 साल पुराने स्वामी नारायण मंदिर का जल्द रेनोवेशन होगा। इसके लिए गुजरात से दो संत अगले साल पाकिस्तान जाएंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 19, 2024 13:45
Share :
swaminarayan temple pakistan
swaminarayan temple pakistan

Swaminarayan Temple In Pakistan: पाकिस्तान में एक समय असंख्य हिंदू मंदिर थे, लेकिन धीरे-धीरे ये सारे खत्म हो गए। मुस्लिम आबादी के कारण पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर आक्रमण किया गया और उन्हें खत्म कर दिया गया। अब अनगिनत हिंदू मंदिर बचे हैं।

अब कालूपुर स्वामी नारायण संप्रदाय एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। कालूपुर संप्रदाय पाकिस्तान में स्वामी नारायण मंदिर का रेनोवेशन करेगा। यह मंदिर 147 साल पहले पाकिस्तान के कराची शहर में बनाया गया था।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान में है स्वामी नारायण मंदिर

यह मंदिर कराची के सिंध क्षेत्र में स्थित है। पाकिस्तान में स्वामी नारायण मंदिर की स्थापना 147 साल पहले कालूपुर संप्रदाय द्वारा की गई थी। साल 1947 में भारत और पाकिस्तान के विभाजन के दौरान, राजस्थान के झालोर के खनन गांव में भगवान स्वामी नारायण की एक मूर्ति स्थापित की गई थी।

वहीं, दूसरी मूर्ति कराची के ही मंदिर में रखी हुई है। आज भी वह मूर्ति इस मंदिर में संरक्षित है। 147 साल पहले अंग्रेजों ने कराची के बंदरघाट पर एक मंदिर के लिए 99 साल की लीज पर जमीन दी थी, जिसकी अवधि खत्म होने के बाद लीज को रिन्यू करने के लिए केस दायर किया गया है।

---विज्ञापन---

यह मंदिर सिंधी हरि भक्तों द्वारा रिजर्व है। इसका रखरखाव कराची के सिंध लोगों द्वारा किया जाता है। मंदिर को हर साल लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये का दान मिलता है। इस दान का उपयोग केवल मंदिर के लिए किया जाता है।

1979 के बाद से भारत से कोई भी स्वामी नारायण संत वहां नहीं गया है. अब भी मंदिर में घनश्याम महाराज और राधा स्वामी की मूर्ति है, जिनकी डेली पूजा की जाती है। इस मंदिर में सभी त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाये जाते हैं।

मंदिर का पुनर्निर्माण

पाकिस्तान में स्वामी नारायण मंदिर के वकील सुरेश झम्मटभाई के अनुसार, निकट भविष्य में मंदिर के परिसर में एक वेडो कैंपस (Girls Hostel, Mahila Uttra Bhawan) का निर्माण किया जाएगा। इस उतरा भवन का निर्माण मंदिर के 32000 वर्ग फीट के ठंडे क्षेत्र में किया जाएगा।

पिछले कुछ सालों से सरकार बदलने के कारण मंदिर का निर्माण कार्य रोक दिया गया था। लेकिन, स्वामी नारायण मंदिर कालूपुर ने कानूनी लड़ाई लड़कर मंदिर निर्माण शुरू कर दिया है। इसके लिए गुजरात से दो स्वामी नारायण संत भी पाकिस्तान जाएंगे। डी के स्वामी और धर्मस्वरूपदासजी वहां मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें-  Gujarat Weather: गुजरात में बढ़ रही ठंड, गिर रहा तापमान; 15.8 डिग्री के साथ गांधीनगर सबसे ठंडा शहर

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 19, 2024 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें