TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Gujarat Accident: एक चूक से 7 जिंदगियां खत्म, मृतकों में 5 स्टूडेंट्स, जूनागढ़ में हुआ भीषण हादसा

Car Accident in Junagarh: एक कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में गई और एक कार से भिड़ गई। यह हादसा गुजरात के जूनागढ़ में हुआ है। हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। आइए जानते हैं कि मरने वाले कौन और कब हुआ हादसा?

आमने-सामने की टक्कर से दोनों कारें डैमेज हो गईं।
Gujarat Junagarh Road Accident: गुजरात के जूनागढ़ में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जेतपुर-सोमनाथ हाईवे पर 2 कारों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोग मौके पर मारे गए। मरने वालों में 5 कॉलेज स्टूडेंट्स थे, जो पेपर देने जा रहे थे। हादसा भंडूरी के पास कृष्णा होटल के बाहर हुआ। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में गई और अन्य कार से टकरा गई। टक्कर लगते ही दोनों वाहन उछलकर दूर जा गिरे। दोनों कारें डैमेज हुईं और उनमें सवार लोग निकल बाहर गिरे। राहगीरों ने तुरंत बचाव अभियान चलाते हुए पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादमालिया हाटी के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। हादसे में कार सवार पांचों लोग मारे गए, जो कॉलेज स्टूडेंट्स थे और पेपर देने जा रहे थे। दूसरी कार में सवार 2 लोगों की भी मौत हुई है। सातों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें:SpiceJet के 2 विमानों की इमरजेंसी लैडिंग, पायलटों की सूझबूझ से बचीं 200 यात्रियों की जान

टक्कर लगते ही कार में लग गई थी आग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की पुष्टि SP दिनेश कोडियातर ने की। उन्होंने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। सोमनाथ जा रही कार में कॉलेज स्टूडेंट्स सवार थे। शायद एग्जाम पेपर के लिए जल्दी पहुंचने के लिए वे स्पीड से कार दौड़ा रहे होंगे। स्पीड के कारण कार का बैलेंस बिगड़ गया, जिसे ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पहुंच गई। वहां दूसरी साइट से आ रही कार से उस कार की टक्कर हो गई। हादसे में मारे गए लोगों के शव सड़क पर बिखरे मिले। कुछ शव कार में फंसे थे, जिन्हें राहगीरों ने निकाला। टक्कर इतनी जोरदार था कि कार में आग लग गई थी, जिसमें जलती एक बोतल छिटककर सड़क किनाने बनी झोपड़ी में जा गिरी। इससे झोपड़ी में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने आकर बुझाया। इस अग्निकांड में जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन माली नुकसान झोपड़ी मालिक को उठाना पड़ा है। पुलिस ने अग्निकांड का भी केस दर्ज किया। यह भी पढ़ें:Bomb Blast: बनाते-बनाते फटा बम! मुर्शिदाबाद में 3 लोगों की मौत, भीषण विस्फोट से फैली दहशत


Topics: