---विज्ञापन---

पुलिस वाले ही निकले चोर; अपने थाने से चोरी की डेढ़ लाख रुपये की शराब

Gujarat policemen stole liquor: गुजरात के महीसागर जिले में बकोर पुलिस ने 1.57 लाख रुपये कीमत की शराब चुराने के आरोप में 3 पुलिसकर्मी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 19, 2023 00:07
Share :

Gujarat policemen stole liquor : गुजरात पुलिस की एक ऐसी करतूत सामने आई है जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। दरअसल, यहां पर कुछ पुलिसकर्मियों ने पुलिस स्टेशन में रखी शराब चोरी कर ली। महीसागर जिले में बकोर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया, शराब की कीमत 1.57 लाख रुपये बताई जा रही है।

बता दें कि गिरफ्तार लोगों में बकोर थाने के तीन पुलकर्मी भी शामिल हैं। मामले के अनुसार, बकोर पुलिस ने 5 जून की रात को स्कॉच व्हिस्की और वोदका की बोतलें जब्त कर ली थीं, जब शराब चंडीगढ़ से एक पिकअप ट्रक में भरी गई थी और सूरत में एक व्यक्ति को पहुंचाई जानी थी। शराब तस्करों ने शराब के स्टॉक को ढकने के लिए 75 सीलिंग पंखों का इस्तेमाल किया था। कुल मिलाकर, पंखे सहित 482 शराब की बोतलें जब्त की गईं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- थप्पड़ मारे…फिर सिगरेट का धुआं उड़ाया, कॉलेज स्टूडेंट्स को जमकर पीटा, Video Viral

ऐसी चला पता

हाल ही में, एएसआई रणवत सिंह वाघ सिंह को उनके वरिष्ठों ने पुलिस स्टेशन में निरीक्षण के मद्देनजर जब्त की गई शराब और सबूतों को व्यवस्थित करने के लिए कहा था। जब वाघ सिंह महिला हवालात में दाखिल हुआ, जहां जब्त की गई शराब और पंखे रखे हुए थे, तो उसने देखा कि बिजली के पंखे के डिब्बे खुले थे और डिब्बों से शराब की बोतलें गायब थीं।

---विज्ञापन---

बाकोर थाने में दर्ज अपराध में वाघ सिंह ने बताया कि हवालात की चाबी उसके पास थी, लेकिन ताला खोलने के लिए किसी अन्य चाबी का इस्तेमाल किया गया था। इसमें सामने आया 1,57,180 रुपये कीमत की 125 शराब की बोतलें और 40,500 रुपये कीमत के 15 पंखे चोरी हो गए। जब अधिकारियों ने पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो पता चला पुलिस स्टेशन अधिकारी एएसआई अरविंद राजी भाई 25 अक्टूबर को रात 10.04 बजे लॉक-अप में दाखिल हुए थे और शराब की बोतल निकाली थी। 25 अक्टूबर को तड़के उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को दो बार बंद किया था और चालू करने के बाद डिब्बों में गड़बड़ी पाई गई।

छह आरोपी गिरफ्तार

जांच से पता चला कि अरविंद ने पांच अन्य लोगों के साथ, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, लॉक-अप से शराब की बोतलें और पंखे चुराए थे। सोमवार की रात चोरी के संबंध में अपराध दर्ज किया गया। सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया। बहरहाल, आगे की पूछताछ के लिए उन्हें दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 19, 2023 12:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.