---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में NGEL के विंड पावर प्रोजेक्ट की 90 मेगावाट की यूनिट शुरू; क्या हैं इसके फायदे?

गुजरात में NGEL ने दयापार विंड पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत 90 मेगावाट की यूनिट चालू कर दी है। गुजरात के साथ-साथ भारत के लिए भी यह प्रोजेक्ट बहुत खास है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 9, 2025 14:27
Gujarat News Hindi (7)

गुजरात सरकार की तरफ से प्रदेश में हर एक सेक्टर को बेहतर बनाने पर फोकस किया जा रहा है। फिर चाहे वह रिन्यूबल एनर्जी का सेक्टर हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो। राज्य सरकार की यह कोशिश अब धीरे-धीरे रंग ला रही है। दरअसल, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने गुजरात में दयापार विंड पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत 90 मेगावाट की यूनिट चालू कर दी है।

हाइब्रिड प्रोजेक्ट का हिस्सा

बीएसई फाइलिंग के अनुसार, भुज में स्थित एनटीपीसी का यह यूनिट 450 मेगावाट हाइब्रिड प्रोजेक्ट के तहत 150 मेगावाट ब्लॉक का हिस्सा है। यह यूनिट आज से अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर रहा है। इससे पहले, इसी चरण के 50 मेगावाट की यूनिट को 4 नवंबर, 2023 को चालू किया गया था।

---विज्ञापन---

एनटीपीसी ने दी जानकारी

इस बात की जानकारी एनटीपीसी ने अपने एक्स पोस्ट से दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि गुजरात के भुज में दयापार विंड पावर प्रोजेक्ट (फेस-I) में 90 मेगावाट के दूसरे पार्ट के सफल कमीशनिंग के बाद एनटीपीसी ग्रुप की क्षमता 80 गीगावाट को पार कर गई है। एनटीपीसी की यह कामयाबी गुजरात के साथ-साथ भारत के लिए भी एक सस्टेनेबल और एनर्जी-सेक्योर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें: पश्चिम रेलवे में अब बिजली से दौड़ेंगी सारी ट्रेनें, इन राज्यों से आगे निकला गुजरात

क्या है MPREITL?

इसके अलावा, NGEL ने महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड (MPREITL) के साथ साझेदारी में एनटीपीसी-महाप्रीट ग्रीन एनर्जी नामक एक नए जॉइन्ट वेंचर की घोषणा की थी। यह जॉइन्ट वेंचर महाराष्ट्र और बाकी राज्यों में बिना के स्टोरेज के सोलर, विंड, हाइब्रिड और रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के विकास और प्रबंधन पर काम करेगा। इन सभी प्रोजेक्ट की क्षमता 10 गीगावाट होगी।

First published on: Apr 09, 2025 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें