गुजरात सरकार की तरफ से प्रदेश में हर एक सेक्टर को बेहतर बनाने पर फोकस किया जा रहा है। फिर चाहे वह रिन्यूबल एनर्जी का सेक्टर हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो। राज्य सरकार की यह कोशिश अब धीरे-धीरे रंग ला रही है। दरअसल, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने गुजरात में दयापार विंड पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत 90 मेगावाट की यूनिट चालू कर दी है।
हाइब्रिड प्रोजेक्ट का हिस्सा
बीएसई फाइलिंग के अनुसार, भुज में स्थित एनटीपीसी का यह यूनिट 450 मेगावाट हाइब्रिड प्रोजेक्ट के तहत 150 मेगावाट ब्लॉक का हिस्सा है। यह यूनिट आज से अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर रहा है। इससे पहले, इसी चरण के 50 मेगावाट की यूनिट को 4 नवंबर, 2023 को चालू किया गया था।
NTPC Group capacity crossed 80 GW upon successful commissioning of the second part capacity of 90 MW at Dayapar Wind Energy Project (Phase-I), Bhuj, Gujarat. This achievement marks a significant step towards a sustainable and energy-secure future for India. #RenewableEnergy…
— NTPC Limited (@ntpclimited) April 8, 2025
---विज्ञापन---
एनटीपीसी ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी एनटीपीसी ने अपने एक्स पोस्ट से दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि गुजरात के भुज में दयापार विंड पावर प्रोजेक्ट (फेस-I) में 90 मेगावाट के दूसरे पार्ट के सफल कमीशनिंग के बाद एनटीपीसी ग्रुप की क्षमता 80 गीगावाट को पार कर गई है। एनटीपीसी की यह कामयाबी गुजरात के साथ-साथ भारत के लिए भी एक सस्टेनेबल और एनर्जी-सेक्योर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम रेलवे में अब बिजली से दौड़ेंगी सारी ट्रेनें, इन राज्यों से आगे निकला गुजरात
क्या है MPREITL?
इसके अलावा, NGEL ने महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड (MPREITL) के साथ साझेदारी में एनटीपीसी-महाप्रीट ग्रीन एनर्जी नामक एक नए जॉइन्ट वेंचर की घोषणा की थी। यह जॉइन्ट वेंचर महाराष्ट्र और बाकी राज्यों में बिना के स्टोरेज के सोलर, विंड, हाइब्रिड और रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के विकास और प्रबंधन पर काम करेगा। इन सभी प्रोजेक्ट की क्षमता 10 गीगावाट होगी।