Gujarat Weather Update: गुजरात में धीरे-धीरे ठंड का मौसम जा रहा है या यूं कहें कि राज्य में ठंड का आखिरी दौर शुरू हो गया है। राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान 15 डिग्री के आसपास है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट का अनुमान जताया है। इसके साथ ही, मौसम विभाग ने राज्य में चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम में बदलाव की संभावना जताई है।
तापमान में आ सकती है गिरावट
मौसम विभाग के अहमदाबाद केंद्र के निदेशक एके दास ने बताया कि राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आने वाले घंटों में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई है, जिसमें ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। एके दास ने बताया कि 24 घंटे बाद राज्य के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। वहीं, अहमदाबाद और आसपास के इलाकों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे।
— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) February 3, 2025
---विज्ञापन---
बारिश की कोई संभावना नहीं
उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन अगर मौसम में कोई बदलाव होगा तो जानकारी दी जाएगी। इस प्रकार, मौसम विभाग ने तापमान में कमी आने के साथ ही ठंड में भी वृद्धि होने की संभावना जताई है। वहीं, अहमदाबाद जैसे महानगरों में तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: खाने की वजह से कैंसिल हुई शादी, तो पुलिस स्टेशन पहुंची दुल्हन, जानें क्या हुआ आगे?
राज्य के शहरों का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आज गुजरात के अहमदाबाद में 17, दीसा में 15.2, गांधीनगर में 15.5, विद्यानगर में 15.6, वडोदरा में 16.8, सूरत में 17.2, दमन में 16.4, भुज में 13.8, नालिया में 8.6, कांडला बंदरगाह में 15, कांडला हवाई अड्डा में 15.0, अमरेली में 15.8, भावनगर में 17.4, द्वारका में 19.8, ओखा में 20.8, पोरबंदर में 14.9, राजकोट में 15.4, करदाता में 17.8, दीव में 15.5, सुरेन्द्रनगर में 17.3, महुवा में 15.1 और केशोद में 12.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।