जगत रावल, जामनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का नाम भी शामिल है। रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। जबकि 69 विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
न्यूज 24 के साथ खास बातचीत
रिवाबा जडेजा के टिकट का अनाउंसमेंट होने के बाद के साथ न्यूज 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए। रवींद्र जडेजा चुनाव प्रचार में कब जुड़ेंगे और कौन-कौन से क्रिकेटर आएंगे? इसका जवाब देते हुए रिवाबा जडेजा ने बताया कि रवींद्र थोड़े ही समय में उनके साथ कैंपेनिंग में जुड़ेंगे। लोगों को डोर टू डोर भी मिलेंगे और सभाओं में भी साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार का इलेक्शन विकास का इलेक्शन है और वह पूरा अपना जोर लगाएंगी। अब तक उन्होंने ग्रामीण इलाकों में बहुत से काम किए हैं मगर अब वह भी पूरा जोर लगाकर शहरी इलाकों में काम करेंगी।
160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
बीजेपी गुजरात चुनाव के लिए 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपनी विधानसभा सीट घाटलोदिया से चुनाव लड़ेंगे। वहीं बीजेपी की तरफ से उतारे गए 160 प्रत्याशियों में से 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है। जबकि 69 विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
गुजरात में 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। एक और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए वोटर इस बार पहली बार वोट डालेंगे। कुल वोटिंग सेंटर की संख्या 51,782 है। पिछली बार साल 2017 में भी गुजरात में 2 चरणों में ही चुनाव हुआ था।