Gujarat Congress List Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस की ओर से दो लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। तीसरी लिस्ट को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग बुधवार को हुई। इसमें गुजरात की 10 सीटों पर चर्चा की गई है।
इन पांच उम्मीदवारों के नाम आए सामने
इसके बाद संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में आनंद से अमित चावड़ा, छोटा उदयपुर से सुखराम रावठा, साबरकांठा से तुषार चौधरी, राजकोट से परेश धनानी और पंचमहल से गुलाब सिंह चौहान का नाम सामने आया है।
बीजेपी ने जीती हैं सभी सीटें
अभी आनंद से मितेश रमेशभाई पटेल, छोटा उदयपुर से गीताबेन राठवा, साबरकांठा से दीपसिंह शंकरसिंह राठौड़ सांसद हैं। वहीं राजकोट से
कुंडारिया मोहनभाई कल्याणजीभाई और पंचमहज से रतनसिंह राठौड़ सांसद हैं। ये सभी बीजेपी के सांसद हैं। ऐसे में इन प्रत्याशियों की चुनौती आसान नहीं होगी।
… Mrs Sonia Gandhi…
---विज्ञापन---At Congress #CEC Meet #Delhi #LokSabha2024 pic.twitter.com/H1HYAuThKz
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) March 20, 2024
कांग्रेस को लगे एक के बाद एक झटके
आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सभी 26 सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार भी बीजेपी सभी 26 सीटों पर जीत का दावा कर रही है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस को गुजरात में बड़ा झटका लग चुका है। यहां अहमदाबाद से रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। तो वहीं कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया से पहले तीन बार के विधायक जेसी चावड़ा ने भी इस्तीफा दे दिया था।
In the first list of candidates for the 2024 Lok Sabha elections, Congress CEC has selected 39 names.
• 15 candidates are from the General category
• 24 candidates are from SC, ST, OBC and minority groups
• 12 candidates are below 50 years of age
• 8 candidates are in the… pic.twitter.com/YbH1dVuaLb— Congress (@INCIndia) March 8, 2024
एक ही चरण में होगा मतदान
गौरतलब है कि गुजरात में एक ही चरण में मतदान होगा। तीसरे चरण के तहत गुजरात में 7 मई को वोटिंग होगी। यहां नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। नामांकन 22 अप्रैल तक वापस लिए जा सकेंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
ये भी पढ़ें: Kanhaiya Kumar पर आमने-सामने Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav? खेल गए चाणक्य Lalu Yadav!