भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा पर वन विभाग के कर्मचारियों को धमकाने के आरोप पर दर्ज किए गए हैं, इस मामले और उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की चल रही तलाश पर दिल्ली के सीएम और आप मुखिया केजरीवाल ने कहा कि सब कुछ बीजेपी की इशारे पर हो रहा है।
भाजपा ने कल “आप” के विधायक और आदिवासी समाज के बड़े नेता @Chaitar_Vasava के ख़िलाफ़ झूठा मुक़दमा किया। चैतर भाई की धर्मपत्नी तक को गिरफ़्तार कर लिया
---विज्ञापन---भाजपा ने कभी आदिवासी को आगे नहीं आने दिया। सिर्फ़ उनका शोषण किया। “आप” ने आदिवासी समाज के बेटे को आगे बढ़ाया तो भाजपा को बर्दाश्त… https://t.co/OypVXQgR3M
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2023
---विज्ञापन---
फायरिंग और धमकाने का आरोप
गुजरात के नर्मदा डेडियापाड़ा से आप पार्टी के विधायक चैतर वसावा पिछले कुछ घंटे से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वसावा पर आरोप है कि उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को धमकाया फायरिंग की और अपशब्द कहे। इसी मामले में नर्मदा पुलिस ने विधायक की पत्नी और पी ए को हिरासत में भी लिया था, जिन्हें अब ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है लेकिन, इस मामले पर अब आप पार्टी के तमाम बड़े नेता भी मैदान में कूद पड़े हैं और पूरी घटना और आप पर, गुजरात की भाजपा सरकार द्वारा साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं।
केजरीवाल बोले- आदिवासियों के खिलाफ रही है बीजेपी
इस मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी हमेशा से आदिवासियों के खिलाफ रही है और जब चैतर वसावा आदिवासियों के हित का काम कर रहे थे तो, यह उनसे देखा नहीं जा रहा और इसीलिए, उन्हें रोकने के लिए यह तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ ट्वीट संदीप पाठक ने भी किया है।
यह भी पढ़ें- गुजरात के युवाओं का दिल हो रहा ‘कमजोर’, अब 9वीं की छात्रा को आया हार्ट अटैक
आठ लोगों के खिलाफ दर्ज है मामला
दरअसल, वन विभाग के अधिकारी को धमकाने के आरोप में गुजरात के नर्मदा जिले से आम आदमी पार्टी की सीट पर चुने गए विधायक चैतर वसावा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इसमें विधायक सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया है, इनमें से एक विधायक चैतर वसावा की पत्नी है और दूसरा उनका पी ए है। पुलिस ने चैतर वसावा के खिलाफ रिवाल्वर से फायरिंग करने और सरकारी वन विभाग के कर्मचारियों को धमकाने के आरोप में आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आप ने डेडियापाड़ा बंद का किया ऐलान
पुलिस ने इस मामले में विधायक की पत्नी शकुंतला बहन समेत कुल आठ लोगों को आरोपी बनाया है। विधायक की पत्नी और पी ए को अरेस्ट कर लिया गया है, बाकी की खोजबीन जारी है। वहीं, इस मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी की स्थानीय इकाई ने कहा है कि यह एक झूठा मामला दर्ज किया गया है और उन्हें फसाने की साजिश की जा रही है। आप पार्टी ने आज डेडियापाड़ा बंद का ऐलान किया है। वहीं, खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है, जबकि विधायक चैतर वसावा फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।