---विज्ञापन---

गुजरात के युवाओं का दिल हो रहा ‘कमजोर’, अब 9वीं की छात्रा को आया हार्ट अटैक

Gujarat Cardiac Arrest cases: गुजरात के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले गरबा खेलते वक्त एक युवा की दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। अब 9वीं की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत होने की खबर आई है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 4, 2023 14:14
Share :
गुजरात के युवाओं का दिल हो रहा 'कमजोर', अब 9वीं की छात्रा को आया हार्ट अटैक

Gujarat Cardiac Arrest cases: गुजरात के राजकोट में 9वीं क्लास की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। छात्रा एग्जाम हॉल में पेपर देने के लिए प्रवेश कर रही थी, उस समय उसे दिल दौरा पड़ गया। इसके बाद उसे तुरंत अस्तपाल ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद युवाओं में हार्ट अटैक से होने वाली मौत को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

दरअसल,  कक्षा 9 में पढ़ने वाली 15 वर्षीय साक्षी राजोसरा परीक्षा हॉल में प्रवेश कर रही थी। तभी उसे अचानक हार्ट अटैक आ जाता है। यह घटना गुजरात के राजकोट के अमरेली शहर के शांताबा गजेरा स्कूल में हुई। राजकोट के जसदान तालुका की रहने वाली साक्षी को अटैक के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। छात्रा की अचानक मौत का कारण पता करने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत में गरबा खेलते वक्त एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गुजराती परिवार के 7 लोगों की मौत मर्डर या सुसाइड? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज

कार्डिएक अरेस्ट की घटनाओं के बीच चिंताए बढ़ीं

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने राज्य में युवाओं में कार्डियक अरेस्ट की बढ़ती संख्या पर चिंता पैदा कर दी है। ऐसी घटनाओं में अचानक वृद्धि ने माता-पिता, शिक्षकों और डॉक्टरों के बीच खतरे की घंटी बजा दी है। दिल से संबंधित मौतों में चिंताजनक वृद्धि ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा किए गए शोध का हवाला देते हुए चेतावनी जारी करने के लिए प्रेरित किया है। मंत्री मंडाविया के अनुसार, जिन व्यक्तियों को गंभीर कोविड​​​​-19 संक्रमण हुआ है, उन्हें ठीक होने के बाद एक तय अवधि के लिए अत्यधिक व्यायाम करने से बचना चाहिए।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ें: Road Accidents पर डराने वाली केंद्र सरकार की रिपोर्ट! पिछले साल गुजरात में मारे गए 7618 लोग

बता दें कि आईसीएमआर ने कोविड की बीमारी झेल चुके लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी कि ऐसे लोगों को ठीक होने के बाद कम से कम एक या दो साल के लिए अत्यधिक व्यायाम नहीं करना चाहिए। इसका लक्ष्य लोगों में दिल के दौरे के जोखिम को कम करना है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने बढ़ती हृदय संबंधी घटनाओं के मद्देनजर सक्रिय कदम उठाए हैं।

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 04, 2023 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें