---विज्ञापन---

‘लंदन से आया मेरा दोस्त…’, साइबर ठग ने गुजरात की टीचर को लगाया 80 लाख का चूना

Cyber Fraud: साइबर अपराधी धोखाधड़ी के लिए ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे। इतना ही नहीं, विशेष सावधानी की भी जरूरत है, क्योंकि अगला नंबर आपका भी हो सकता है। ताजा मामला गुजरात से सामने आया है। यहां विदेश दोस्त के चक्कर में एक महिला शिक्षिका 80 लाख रुपये गंवा […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 3, 2023 16:03
Share :
Cyber Crime

Cyber Fraud: साइबर अपराधी धोखाधड़ी के लिए ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे। इतना ही नहीं, विशेष सावधानी की भी जरूरत है, क्योंकि अगला नंबर आपका भी हो सकता है। ताजा मामला गुजरात से सामने आया है। यहां विदेश दोस्त के चक्कर में एक महिला शिक्षिका 80 लाख रुपये गंवा चुकी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अप्रैल में हुई थी फेसबुक पर दोस्ती

जानकारी के मुताबिक मामला अहमदाबाद के बनासकांठा का है। यहां रहने वाली एक महिला ने बताया है कि उसे इसी साल अप्रैल में फेसबुक पर कथित तौर पर यूके निवासी जेम्स डॉसन नामक व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी। महिला ने रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया।

---विज्ञापन---

फेसबुक मैसेंजर से करती थी बात

महिला ने बताया कि इसके बाद दोनों की बात शुरू हो गई। अंग्रेजी होने के कारण वो गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करती थी। काफी दिनों तक दोनों में फेसबुक पर चैट होती रही। इसके कुछ समय बाद यूके के शख्स ने महिला से मिलने की इच्छा जताई। कहा कि वह स्वेच्छा से भारत आना चाहता है। यह सुनकर महिला उत्साहित हो गई।

Cyber Fraud, Cyber Crime, Facebook Friend, FB Friend, Gujarat Teacher, Cyber Fraud Trick, How to protect Cyber Fraud

---विज्ञापन---

महंगे गिफ्ट का दिया झांसा

महिला ने बताया कि हाल ही में जेम्स डॉसन ने उसे फोन किया और कहा कि वह भारत आया था और उसके (महिला) लिए महंगे गिफ्ट भी लाया था, लेकिन कस्टम ड्यूटी विभाग ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने उससे सीमा शुल्क अधिकारी से बात करने और आवश्यक भुगतान करने के लिए कहा। इसके बाद महिला ने सीमा शुल्क के नाम पर भुगतान किया।

पैसे ट्रांसफर और फोन बंद

इसके बाद आरोपी ने महिला को अन्य बातों में फंसा कर उससे 80 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद जब महिला ने आरोपी को फोन किया तो उसका नंबर बंद आया। महिला को अपने साथ हुई साइबर ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत की है।

गुजरात की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 03, 2023 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें