TrendingRepublic Day 2026Republic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

गुजरात की डायमंड सिटी में बनेगा देश का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस; फीका पड़ जाएगा दुबई और चीन का बजार

Gujarat Govt Will Be Built Bharat Bazaar in Surat: गुजरात सरकार की तरफ से दुबई और चीन के थोक बाजारों की तर्ज पर सूरत में महत्वाकांक्षी परियोजना ड्रीम सिटी के तहत भारत बाजार स्थापित करने की घोषणा की गई है।

Gujarat Govt Will Be Built Bharat Bazaar in Surat: दुनिया भर में डायमंड सिटी के नाम से मशहूर गुजरात के सूरत में अब ड्रीम भारत बाजार स्थापित होने वाला है। गुजरात सरकार की तरफ से दुबई और चीन के थोक बाजारों की तर्ज पर सूरत में महत्वाकांक्षी परियोजना ड्रीम सिटी के तहत भारत बाजार स्थापित करने की घोषणा की गई है। भारत बाजार प्रोजेक्ट के जरिए राज्य सरकार स्थानीय उद्योग के साथ-साथ वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत सूरत के हीरा और कपड़ा उद्योग को बढ़ाने और विकसित करने का कोशिश करेंगी।

सूरत में बनेगा दुबई चीन जैसा बाजार!

सूरत शहर विकास परियोजना ड्रीम सिटी के तहत दुबई और चीन के थोक बाजारों के समान भारत का बाजार स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें B2B (खरीदार से खरीदार) और B2C (खरीदार से ग्राहक) दोनों व्यवसाय होंगे। दुबई के B2C बिजनेस मॉडल में ग्राहक सीधे थोक विक्रेताओं से सामान खरीदते हैं जबकि चीन के B2B बाजार में वितरक थोक विक्रेताओं से सामान खरीदते हैं विचाराधीन भारतीय बाज़ार में सूरत में मॉडलों को मिलाकर एक विशिष्ट बाज़ार बनाने का प्रयास किया गया है। यह भी पढ़ें:बदलने वाला है गुजरात का मौसम; बारिश के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड; लुढ़का 20 जिलों का पारा

स्थानीय उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

सूरत में भारत बाज़ार की स्थापना से हीरा, कपड़ा और आभूषण उद्योगों को बढ़ावा और विकास मिलेगा। साथ ही, विलासितापूर्ण वस्तुओं के साथ-साथ वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्थानीय हस्तशिल्प और कारीगरों को बढ़ावा दिया जाएगा। सूरत में ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट के लिए 500 हेक्टेयर जमीन आलॉट की जाएगी। यहां बुनियादी ढांचे का विकास और कई अलग अलग सुविधाएं बनाई जाएंगी। बता दें कि सूरत में 14 हेक्टेयर क्षेत्र में डायमंड बर्सा विकसित किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---