---विज्ञापन---

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा BAPS संगठन का कार्यक्रम, 1 लाख से ज्यादा कर्मियों को मिलेगा सम्मान

BAPS Organization Worker Suvarna Mahotsav: BAPS संगठन का अंतर्राष्ट्रीय कार्यकर्ता सुरवन मोहोत्सव कार्यक्रम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 5, 2024 20:17
Share :
BAPS Organization Worker Suvarna Mahotsav
BAPS Organization Worker Suvarna Mahotsav

BAPS Organization Worker Suvarna Mahotsav: बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था का कार्यकर्ता स्वर्ण महोत्सव 7 दिसंबर को होने जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। फिलहाल इन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कार्यक्रम 7 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा

इस कार्यक्रम में दुनिया के 30 देशों में सेवा दे रहे एक लाख से ज्यादा कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक स्वयंसेवक अलग-अलग प्रस्तुतियां देंगे। पीएम मोदी 7 दिसंबर को प्रमुख स्वामी महाराज की जयंती पर आयोजित विशेष बैठक को भी वर्चुअली संबोधित करेंगे।

---विज्ञापन---

जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। BAPS संस्था ने पूरे कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की और साढ़े तीन घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।

ज्ञान वत्सल स्वामी ने कहा कि इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। हम अपने लिए जीते हैं लेकिन हमें कुछ समय और संसाधन समाज के किसी अच्छे कार्य के लिए भी आवंटित करना चाहिए। यह कार्यक्रम हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा।

---विज्ञापन---

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार ऐसा होगा कि सभी जीतें और सभी को प्रेरणा मिले। कई लोगों के गुण फैलते हैं और हर कोई जीतता है, क्योंकि समाज को एक बड़ा संदेश मिलता है। कार्यक्रम में 2000 से अधिक कलाकार लाइव होंगे। हर किसी को लगेगा कि मैं भी इसका हिस्सा हूं।

क्या होगी कार्यक्रम की रूपरेखा?

इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर नजर डालें तो कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा। पूरा समारोह 3 घंटे तक चलेगा, जिसमें एक लाख कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। पुरुष और महिला कर्मियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड होगा। 2000 से अधिक कार्यकर्ता विशेष प्रस्तुतियाँ देंगे। पूरे स्टेडियम में विश्वस्तरीय प्रकाश व्यवस्था होगी।

पूरा स्टेडियम प्रेजेंटेशन स्टेज बन जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी तीन महीने से चल रही है, जिसमें 33 सेवा विभागों में 10 हजार स्वयंसेवक कार्यरत हैं। केवल रजिस्टर्ड श्रमिकों को ही महोत्सव में प्रवेश की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें-  गुजरात के गांधीधाम में फर्जी ED टीम का भंडाफोड़, 1 महिला समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 05, 2024 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें