नई दिल्ली/गुजरात: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आप डबल इंजन की सरकार लाएंगे तो मोरबी पुल टूट जाएगा और आम आदमी पार्टी का नया इंजन की सरकार लेकर आएंगे, तो शानदार मोरबी पुल बनाएंगे।
मोरबी में मारे गए 150 लोगों में से 55 बच्चे थे, लेकिन एफआईआर में कंपनी और कंपनी मालिक का नाम नहीं है। इन लोगों का उनसे कोई तो रिश्ता है। इसलिए उन्हें बचाया जा रहा है। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं झूठे वादे नहीं करता। मैं कभी नहीं कहूंगा कि आपको 15 लाख रुपए दूंगा। मैंने जो काम दिल्ली में करके दिखाया है, वही काम का वादा गुजरात से कर रहा हूं।
इस बार गुजरात को डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की सरकार चाहिए। डबल इंजन पुराना हो गया है और उसमे जंग लग गया है। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। मैं फक्कड़ आदमी हूं। इसीलिए मैं इस तरह सड़कों पर घूम रहा हूं। मुझे आप लोगों की मदद चाहिए।
एक मार्च के बाद गुजरात में भी 24 घंटे आएगी बिजली
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात के वांकानेर, चोटीला और राजकोट ईस्ट में ताबड़तोड़ तीन रोड शो किए। वांकानेर में रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप लोगों से मुझे बहुत प्यार दिया है। आप लोग मुझे अपना भाई और अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं।
मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो मैं आपका भाई, आपके परिवार का हिस्सा बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा। सबसे पहले आपको महंगाई से छुटकारा दिलाएंगे। गुजरात में बहुत ज्यादा महंगाई हो गई है।
दिसंबर में हमारी सरकार बनेगी और एक मार्च से आपको अपने बिजली का बिल देने की जरूरत नहीं है। आपका यह भाई आपके बिजली का बिल भरेगा। दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली आती है और जीरो बिजली का बिल आता है। एक मार्च के बाद गुजरात में भी 24 घंटे बिजली आएगी और जीरो बिजली का बिल आएगा।
दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल बनाकर आपके बच्चों को दूंगा अच्छा भविष्य
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आपके बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनवाऊंगा। दिल्ली में मैंने शानदार स्कूल बनवाए हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में किताबें, ट्यूशन और यूनिफॉर्म सब फ्री है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आईएएस, गरीबों और अमीरों के बच्चे एक ही डेस्क पर बैठ कर एक साथ पढ़ते हैं। रिक्शेवाले और मजदूर का बच्चा आज इंजीनियर और डॉक्टर बनाता है।
गुजरात में भी शानदार स्कूल बनवाऊंगा और आपके बच्चों को अच्छा भविष्य दूंगा। दिल्ली में शानदार सरकारी अस्पताल व बहुत सारे मोहल्ला क्लीनिक बना दिए और गरीब हो या अमीर, सबका इलाज मुक्त कर दिया। पांच रुपए की दवा हो या 10 लाख रुपए का ऑपरेशन हो, सब फ्री है। मैंने पूरे गुजरात के लिए प्लान बनाया है कि खूब सारे अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे और आपके पूरे परिवार का सारा इलाज मुक्त होगा।
आपको पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। आपके बच्चों के लिए रोजगार के इंतजाम करूंगा। मैंने 5 साल में दिल्ली में 12 लाख बच्चों को रोजगार दिलाया है। मुझे रोजगार दिलाना आता है। आपके बच्चों को भी रोजगार का इंतजाम करेंगे और जब तक रोजगार नहीं मिल जाता है, तब तक हर बेरोजगार को हर महीने तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
आप मौका देंगे तो गुजरात में भी बनाकर दूंगा अस्पताल
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप लोगों से एक विनती करने आया हूं। आपने भाजपा को 27 साल दे दिए। मैं केवल 5 साल मांगने आया हूं। आप मुझे 5 साल दे दो, काम नहीं पसंद आए, तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा। आगे उन्होंने कहा कि मुझको राजनीति करने नहीं आती है।
गुंडागर्दी करने नहीं आती है, गालियां देने नहीं आती। मैं पढ़ा-लिखा आदमी हूं, काम करने आता है। स्कूल- अस्पताल बनाने आते हैं। दिल्ली में बना दिए, पंजाब में भी बना रहा हूं। आप मौका देंगे, तो गुजरात में भी बना दूंगा। मैं झूठे वादे नहीं करता। मैं आपसे यह कभी नहीं कहूंगा कि मैं आपको 15 लाख रुपए दूंगा। मैं आपको 15 लाख रुपए नहीं दे सकता। मैं झूठ नहीं बोलता। मैं जो काम दिल्ली में करके आया हूं, जो काम मैंने करके दिखाया है, वही काम की बात कर रहा हूं।
मोरबी हादसा बहुत दुखद है, 150 लोग मारे गए, इसमें 55 से अधिक बच्चे हैं
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं ईमानदार आदमी हूं, भ्रष्टाचार नहीं करता। अभी जो कुछ मोरबी में हुआ, वो बहुत दुखद है। उसमें 150 लोग जो मरे हैं, उनमें 55 से अधिक छोटे-छोटे बच्चे थे। कल को वो आपके भी बच्चे हो सकते थे। वो हादसा हुआ, यह तो दुख की बात है ही, इससे ज्यादा दुख की बात यह है कि जिन लोगों की वजह से वो हादसा हुआ, उनको बचाने की कोशिश की जा रही है। जो एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें उस कंपनी का नाम नहीं है।
उस एफआईआर में कंपनी के मालिक का नाम नहीं है, जिसने मोरबी ब्रिज बनाया था। क्यों नहीं है? क्यों उसको बचा रहे हैं? इन लोगों का उनके साथ क्या रिश्ता है? इन लोगों का उससे कुछ न कुछ रिश्ता तो जरूर है। इस बार सभी लोग इकट्ठे हो जाओ। पूरे गुजरात में हर तरफ बदलाव की आंधी चल रही है। हर कोई बदलाव चाहता है।
इस बार गुजरात को डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए। नए इंजन की सरकार चाहिए। नया इंजन लेकर आओ, डबल इंजन को जंग लग गया है। डबल इंजन पुराना और बर्बाद हो गया है। अगर आप डबल इंजन की सरकार लेकर आओगे, तो मोरबी पुल टूट जाएगा और नया इंजन की सरकार लेकर आओगे, तो शानदार मोरबी ब्रिज बनाएंगे।
सरकार बनी तो गांव-गांव में किसानों के लिए होगा पानी का इंतजाम
सुरेंद्रनगर के चोटीला में रोड शो के दौरान “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप हमें एक मौका देते हैं तो मैं आपके बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनवा दूंगा। आपको अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपको गाली- गलौज चाहिए राजनीति चाहिए, तो उनके पास चले जाना और अगर स्कूल-अस्पताल बनवाने हैं, तो आप मेरे पास आ जाना।
आपकी बिजली मुफ्त कर दूंगा और 24 घंटे बिजली कर दूंगा। मुझे ये सारे काम करने आते हैं, लेकिन उनकी तरह गाली-गलौज करना नहीं आता है। हम चामुंडा माता के दरबार में आए हैं। मुझे पूरा यकीन है कि हमें चामुंडा माता का आशीर्वाद मिलेगा। मुझे पता चला है कि यहां गांव-गांव में किसानों को पानी की बड़ी समस्या है। आपसे वादा करता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम गांव-गांव में किसानों के लिए पानी का इंतजाम करेंगे।
सभी लोगों से मेरी अपील इस बार केजरीवाल को दें एक मौका
राजकोट में रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पढ़ा लिखा आदमी हूं, इंजीनियर हूं। मुझे स्कूल, अस्पताल, सड़क बनवाना आता है, बिजली-पानी की व्यवस्था करनी आती है। इनकी तरह मुझे गुंडागर्दी, गाली-गलौज करना नहीं आता। अभी मोरबी में जो कांड हुआ।
उसमें बहुत सारे हमारे भाई- बहन मारे गए। लगभग 150 लोगों की मौत हो गई। जिसमे 55 छोटे-छोटे बच्चे थे। बहुत बुरा हुआ, लेकिन ज्यादा बुरा यह हुआ कि जिस कंपनी ने यह ब्रिज बनाया था, उस कंपनी खिलाफ अभी तक एफआईआर नहीं हुई है।
कंपनी के मालिक के खिलाफ भी एफआईआर नहीं हुई है। एफआईआर चौकीदारों और टिकट काटने वालों के खिलाफ हुई है। जिन लोगों ने 150 लोगों की जान ली, उनको बचाने की कोशिश की जा रही है। आखिर कब तक यह चलेगा। इन लोगों को गुजरात को लूटते-लूटते 27 साल हो गए। मैं आपसे एक ही चीज मांगने आया हूं। आपने उनको 27 साल दे दिए। मेरे को बस 5 साल दे दीजिए। अगर मैं काम ना करूं या मेरे काम पसंद ना आए, तो 5 साल बाद मैं दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा। आप मुझे वोट मत देना, इन्हीं लोगों को दोबारा ले आना।
उन्होंने आगे कहा कि पांच साल ज्यादा नहीं होते हैं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। मैं फक्कड़ आदमी हूं। इसीलिए मैं इस तरह सड़कों पर घूम रहा हूं। नहीं तो मैं भी इन लोगों की तरह घूमता। मुझे आप लोगों की मदद चाहिए। आप लोगों से निवेदन है सभी लोग अपने फोन पर व्हाट्सएप खोल लेना और व्हाट्सएप पर जितने दोस्त और रिश्तेदार हैं, उन सभी को मैसेज कर दो कि एक मौका इस बार केजरीवाल को देना है। मैं भी केजरीवाल को वोट दे रहा हूं, आप लोग भी वोट देना।
तीनों रोड शो में भारी तादात में पूरे जोश के साथ शामिल हुए स्थानीय लोग
गुजरात में आम आदमी पार्टी के कारवां में लगातार स्थानीय जनता की भागीदारी बढ़ती जा रही है। रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीन रोड शो किया और तीनों ही रोड शो में भारी तादात में स्थानीय लोगों की भागीदारी देखने को मिली। यह भारी भीड़ जैसे – जैसे काफिला आगे बढ़ता जा रहा था, वैसे – वैसे बढ़ती जा रही थी।
खुली कार में सवार “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। समर्थकों में भारी जोश और उत्साह रहा। पूरी सड़क समर्थकों की भीड़ से खचाखच भरी हुई थी। “एक मौका केजरीवाल को” गाने पर लोग झूम रहे थे। लोग अपने घर की छत और बालकनी पर खड़े होकर उनका अभिवादन और पुष्प वर्षा कर रहे थे तो “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हाथ हिलाकर उनके अभिवादन और स्वागत को स्वीकार कर रहे थे।