TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

जानलेवा बना कार का लॉक! खेलते-खेलते चली गई 4 बच्चों की जान

Amreli 4 Children Died Due To Suffocation in Car: गुजरात के अमरेली से एक दर्दनाक घटना ने लोगों को सन्न कर दिया है। यहां 4 बच्चों की कार में दम घुटने से मौत हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो।
Amreli 4 Children Died Due To Suffocation in Car: गुजरात के अमरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रांढिया गांव के पास वाडी इलाके में 4 बच्चों की कार में दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये घटना 2 नवंबर की है। जिसकी पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि बच्चों ने खेलते-खेलते चाबी से कार खोली और उसमें बैठ गए। जिसके बाद काफी देर तक कार का दरवाजा नहीं खोल सके। इसके बाद चारों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। इसमें दो लड़कियां और दो लड़के शामिल थे।

मजदूरी करने गए थे माता-पिता 

जानकारी के अनुसार, जिन बच्चों की मौत हुई, उनका परिवार मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वे कुछ समय पहले ही यहां आए थे। उनके माता-पिता दूसरे इलाके में मजदूरी करने गए थे, इसी दौरान ये घटना घटी। एक ही परिवार के 2 बेटियों और 2 बेटों की मौत से हर कोई सदमे में है। ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री की फिसली जुबान, नीतीश कुमार को बोल गए देश का प्रधानमंत्री

मकान मालिक की है कार 

बताया जा रहा है कि जिस कार में हादसा हुआ, वह मकान मालिक की है। इस कार की चाबी जैसे-तैसे बच्चों के हाथ लग गई थी। वे इसे लेकर खेलते-खेलते कार तक गए और लॉक खोलकर अंदर चले गए। खास बात यह है कि शाम तक किसी की भी बच्चों पर नजर नहीं गई। जब शाम को उनके परिजन घर लौटे, तो बच्चों को ढूंढना शुरू हुआ। काफी देर ढूंढने के बाद उन्हें चारों बच्चों के शव कार में मिले। जान गंवाने वाले बच्चों में 7 साल की सुनीता, 5 साल की सावित्री, 5 साल का विष्णु और 2 साल का कार्तिक है। ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में छोटी सी चूक ने ले ली 36 यात्रियों की जान, हादसे का असली सच क्या?

पुलिस ने दर्ज किया केस 

अमरेली तालुका पुलिस स्टेशन में इस दुर्घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी है। ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने 3 राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीख बदली, जानें क्या हुआ बदलाव?


Topics:

---विज्ञापन---