केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन वे गुजरात की राजधानी गांधीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई बड़ी बातें कही। अमित शाह ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के 100 किमी. अंदर जाकर आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। इस दौरान 100 से आतंकियों को ढेर कर दिया। पाकिस्तान ने कश्मीर से कच्छ तक कई बार हमले का दुस्साहस किया लेकिन हमारी सेना ने हर हमले को विफल कर दिया। हमारी सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह कर दिया।
पीएम मोदी ने हर हमले का जवाब दिया
गृहमंत्री ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर नाम पीएम मोदी ने ही दिया था। सेना की वजह से आज हमारा मस्तक ऊंचा है, इसके साथ ही कहा कि हम न्यूक्लियर धमकी से डरने वाले नहीं हैं। शाह ने कहा कि 2014 से पहले आतंकी पाकिस्तान से आते थे और हमारी जनता को मारकर चले जाते थे लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था। जब से पीएम मोदी ने शपथ ली है तब से आतंकियों ने 3 बड़े हमले किए हैं लेकिन पीएम मोदी ने हर हमले का जवाब दिया है। आज पूरी अंचभित होकर देख रही है।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Union Home Minister Amit Shah says, “This has happened for the first time after independence that our military attacked 100 km inside Pakistan and destroyed terrorist camps. Those who used to threaten us that they have atom bombs, they thought we… pic.twitter.com/wHRrBkX49d
— ANI (@ANI) May 17, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्मीर में आतंकियों के मददगारों पर कसा शिकंजा, SIA ने 11 ठिकानों पर मारे छापे
1100 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
शाह ने कहा कि जब उरी में हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर जवाब दिया। पुलवामा में हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक की गई। हालांकि पाकिस्तान नहीं सुधरा उसने पहलगाम में हमला किया। ऐसे में इस बार हमने उसके आतंक के हेडर्क्वाटर को ही नेस्तनाबूद कर दिया। बता दें कि गृहमंत्री शाह ने शनिवार को 1100 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 3 आवास योजनाओं का ड्रा निकाला। इसके बाद वावोल के पास नवनिर्मित प्राइमरी हेल्थ सेंटर का लोकार्पण भी किया।
ये भी पढ़ेंः ‘कल्याण के लिए शक्ति जरूरी…’, पाकिस्तान से तनाव के बीच संघ प्रमुख ने भारत को बताया दुनिया का ‘बड़ा भाई’