ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद
अहमदाबाद में एक बार फिर असामाजिक तत्वों का खौफ दिखा, जब चार लोगों ने एक युवक को सिर्फ घूरने की बात पर सरेआम डंडों और पाइप से बुरी तरह पीट डाला। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना अहमदाबाद के एलिसब्रिज इलाके की है, जहां छड़ावड़ पुलिस चौकी के सामने ज्वेलर्स की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। वीडियो में देखा गया कि निहार ठाकोर नाम का युवक अपने दोस्त भव्या ठाकोर के साथ गुजर रहा था। तभी अचानक चार लोग उस पर टूट पड़े और डंडों और लोहे के पाइप से हमला कर दिया। निहार के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, इस जानलेवा हमले में सौरभ देसाई, विजय देसाई, धवल देसाई और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। बताया जा रहा है कि केवल घूरने को लेकर हुई बहस के कारण इस हमले को अंजाम दिया गया।
Ahmedabad is reeling from yet another brutal attack, eerily similar to the shocking Vastral incident. A young man was viciously assaulted by a group of miscreants in Ambawadi, sending shockwaves through the community.#ahmedabad #VastralLikeAttack #Ambawadi #Lawlessness #Public pic.twitter.com/qAYbeyUIeU
---विज्ञापन---— Ahmedabad Mirror (@ahmedabadmirror) March 27, 2025
प्रेम विवाह से जुड़ा हो सकता है मामला
हालांकि पुलिस जांच में यह भी शक जताया जा रहा है कि इस घटना का कनेक्शन एक प्रेम विवाह से हो सकता है। अब यह प्रेम विवाह पीड़ित या आरोपियों से कैसे जुड़ा है, इस पर फिलहाल कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है। हमले को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। एलिसब्रिज पुलिस और जोन-7 की टीमें मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित की दर्दभरी बाइट
घटना में घायल निहार ठाकोर ने बताया कि उसे समझ ही नहीं आया कि उस पर हमला क्यों किया गया। उसने किसी से कोई बहस नहीं की थी, लेकिन मामूली सी बात पर उसे बुरी तरह पीटा गया। यह घटना अहमदाबाद में बढ़ते असामाजिक तत्वों के हौसले को दिखाती है। सरेआम डंडों और पाइप से हमला करना यह बताता है कि कानून का डर मानो खत्म सा हो गया है। अब देखना यह है कि पुलिस जल्द इन आरोपियों को पकड़ पाती है या नहीं। वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।