---विज्ञापन---

गुजरात

सिर्फ घूरने की बात पर शख्स की जमकर हुई पिटाई, सरेआम डंडों और पाइप से बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

यह घटना समाज में बढ़ती हिंसा और कानून के प्रति असामाजिक तत्वों के कम होते डर को उजागर करती है। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से ही ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है, ताकि आम लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 27, 2025 17:49
ahmedabad
ahmedabad

ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद

अहमदाबाद में एक बार फिर असामाजिक तत्वों का खौफ दिखा, जब चार लोगों ने एक युवक को सिर्फ घूरने की बात पर सरेआम डंडों और पाइप से बुरी तरह पीट डाला। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

यह घटना अहमदाबाद के एलिसब्रिज इलाके की है, जहां छड़ावड़ पुलिस चौकी के सामने ज्वेलर्स की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। वीडियो में देखा गया कि निहार ठाकोर नाम का युवक अपने दोस्त भव्या ठाकोर के साथ गुजर रहा था। तभी अचानक चार लोग उस पर टूट पड़े और डंडों और लोहे के पाइप से हमला कर दिया। निहार के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, इस जानलेवा हमले में सौरभ देसाई, विजय देसाई, धवल देसाई और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। बताया जा रहा है कि केवल घूरने को लेकर हुई बहस के कारण इस हमले को अंजाम दिया गया।

प्रेम विवाह से जुड़ा हो सकता है मामला

हालांकि पुलिस जांच में यह भी शक जताया जा रहा है कि इस घटना का कनेक्शन एक प्रेम विवाह से हो सकता है। अब यह प्रेम विवाह पीड़ित या आरोपियों से कैसे जुड़ा है, इस पर फिलहाल कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है। हमले को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। एलिसब्रिज पुलिस और जोन-7 की टीमें मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पीड़ित की दर्दभरी बाइट

घटना में घायल निहार ठाकोर ने बताया कि उसे समझ ही नहीं आया कि उस पर हमला क्यों किया गया। उसने किसी से कोई बहस नहीं की थी, लेकिन मामूली सी बात पर उसे बुरी तरह पीटा गया। यह घटना अहमदाबाद में बढ़ते असामाजिक तत्वों के हौसले को दिखाती है। सरेआम डंडों और पाइप से हमला करना यह बताता है कि कानून का डर मानो खत्म सा हो गया है। अब देखना यह है कि पुलिस जल्द इन आरोपियों को पकड़ पाती है या नहीं। वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

First published on: Mar 27, 2025 05:46 PM

संबंधित खबरें