ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक पागल कुत्ते ने पिछले 24 घंटे में 14 लोगों को बुरी तरह से काट लिया। इनमें ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं सोसायटी में रहने वाले लोगों की शिकायत पर पहुंची प्राधिकरण की टीम को भी इस पागल कुत्ते ने पांच घंटे तक छकाया। तब कहीं जाकर पागल कुत्ता काबू में आया। आपको बता दें कि पिछले दिनों भी कुत्तों के काटने की कई घटनाएं सामने आई थीं।
फ्यूजन हाउसिंग सोसायटी में हुई घटना
घटना ग्रेटर नोएडा की फ्यूजन होम्स हाउसिंग सोसाइटी की है। यहां के लोगों का कहना है कि शनिवार सुबह से लेकर रविवार सुबह तक करीब 24 घंटे में एक पागल कुत्ते ने सोसायटी के 14 लोगों को काट लिया। लोगों ने बताया कि सबसे पहले कुत्ते ने सोसायटी में खेल रही एक मासूम बच्ची का पैर जकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची के चीखने पर लोग मौके की ओर दौड़े। कुत्ते को भगाया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया।
गार्ड और महिला को भी काटा
सोसायटी के गार्ड, महिला, बुजुर्ग और बच्चों समेत एक-एक करके 14 लोगों के साथ यही घटना हुई। जानकारी के मुताबिक लोग इलाज के बाद अपने-अपने घरों में हैं। लोगों का कहना है कि पागल कुत्ते ने बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाया है। इसके बाद लोगों ने प्राधिकरण के कर्मचारियों को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची प्राधिकरण की टीम को भी कुत्ते ने पांच घंटों तक छकाया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम के लोगों ने पागल कुत्ते को पकड़ा।
महिला प्रशासनिक अधिकारी को भी काटा था
आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा और पागल कुत्तों का आतंक है। पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा की ओर सोसायटी में खेल रहे एक बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया था। कुत्ते ने बच्चे के चेहरे, गर्दन और हाथ-पैरों पर काट खाया था। इसके अलावा नोएडा में रहने वाली गाजियाबाद प्रशासन की एक अधिकारी को भी कुत्ते ने घायल कर दिया था। महिला अधिकारी ने जब डॉग कैचर टीम को बुलाया तो कई डॉग लवर सामने आ गए थे। काफी हंगामा हुआ था।