Etawah News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले में सोमवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यहां रामलीला में सोमवार को लंका दहन (Lanka Dahan) का मंचन होना था, लेकिन किन्हीं कारणों रामलीला पंडाल (Ramlila Pandal) में आग लग गई और लंका दहन से पहले पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्कूल परिसर में हो रहा था रामलीला का मंचन
घटना इटावा जिले के भरथना में जवाहर रोड स्थित मिडिल स्कूल परिसर में हुई। यहां रामलीला हो रही है। सोमवार को यहां लंका दहन का मंचन होना था। पंडाल में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। तभी किन्हीं कारणों से मंच के पंडाल में आग लग गई। आग को देख हड़कंप के साथ लोगों में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि मंच के पीछे बने कलाकारों के मेकअप रूम को भी आग ने चपेट में ले लिया।
Uttar Pradesh | A fire broke out at Ramleela pandal due to a short circuit in Etawah pic.twitter.com/S05XpFcKrp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2022
---विज्ञापन---
पर्दे, झालर और बांस-बल्लियां तक चल गए
आग से पंडाल में लगे पर्दे, झालरें और बांस-बल्लियां सभी जलकर राख हो गए। वहीं लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों को मौके पर बुलाया। उन्होंने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं जांच में सामने आया है कि आग तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। वहीं रामलीला कमेटी से जुड़े लोगों ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। प्रशासन के अधिकारियों ने कमेटी के लोगों को बुलाकर घटना का कारण जाना।
भदोही में दुर्गा पंडाल में आग से पांच की हुई थी मौत
आपको बता दें कि यूपी के ही भदोही जिले में रविवार देर शाम को दुर्गा पंडाल में आग लग गई थी। आग में जलने से अभी तक एक 10 साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। यहां भी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था। वहीं 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। करीब 45 एंबुलेंस से घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।