श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के चीफ फारूक अब्दुल्ला के जम्मू स्थित घर पर शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे नहीं चाहते कि केंद्र शासित प्रदेश में बाहरी लोगों को मतदान का अधिकार मिले।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, “आज सभी राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित हैं। हम नहीं चाहते कि बाहरी लोगों को जम्मू-कश्मीर में वोटिंग का अधिकार मिले।
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) द्वारा दिए गए आश्वासनों को नहीं मानते हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि वह ‘दिल्ली की दूरी’ और ‘दिल की दूरी’ को कम कर देंगे, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं किया गया है।
बता दें कि संशोधित मतदाता सूची में मतदाताओं को जोड़ने पर केंद्र शासित प्रदेश के सीईओ हिरदेश कुमार की टिप्पणी के बाद फारूख अब्दुल्ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती, पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन के प्रवक्ता यूसुफ तारिगामी, जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और अन्य ने बैठक में भाग लिया।
अनिल विज ने बैठक पर साधा निशाना
जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये चल चुके हुए बम हैं, इनमें दम नहीं है। ये समय-समय पर देश में अस्थिरता फैलाने के लिए अपनी योजना बनाते रहते हैं।
(https://experience.afrotech.com)