---विज्ञापन---

Dhar Dam Leakage: सीएम शिवराज का दावा, टल गया बड़ा संकट

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले में कारम बांध टूटने से हो रहे पानी के रिसाव का संकट अब टल गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात 9 बजे वीडियो जारी कर इसकी जानकारी प्रदेशवासियों को दी है। उन्होंने कहा कि संकट टल गया है। पानी का डिस्चार्ज बहुत कम हो गया है। धीरे-धीरे […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 14, 2022 23:05
Share :
सीएम शिवराज
सीएम शिवराज

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले में कारम बांध टूटने से हो रहे पानी के रिसाव का संकट अब टल गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात 9 बजे वीडियो जारी कर इसकी जानकारी प्रदेशवासियों को दी है। उन्होंने कहा कि संकट टल गया है। पानी का डिस्चार्ज बहुत कम हो गया है। धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। बताते हुए प्रसन्नता है कि अब कोई संकट नहीं है।

ग्रामीण अब अपने गांव से मनाएं अमृत महोत्सव 

---विज्ञापन---

सभी प्रभावित ग्रामीण प्रशासन के साथ गांव में जाने की योजना बना सकते हैं। खाली कराए गए 18 गांव के लोग प्रशासन के साथ अब अपने घरों में जा सकते हैं। सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) अपने गांव अपने घर में मनाएं। आपदा प्रबंधन का सबसे उत्तम उदाहरण है कि कारम बांध के लीकेज की स्थिति से निपटने के लिए जो प्रयास किए गए वो सफल हुए।

तीन दिन से थी नजर

---विज्ञापन---

सीएम शिवराज सिंह चौहान पिछले तीन दिन से स्टेट सिचुएशन रूम से पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। सीएम हर समय निर्माणाधीन डैम से निकाले जा रहे पानी की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। रविवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से फोन पर चर्चा कर उन्हें निर्माणाधीन डैम से निकाले जा रहे पानी की यथास्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि डैम से पानी का बहाव तेज हुआ है। लेकिन नियंत्रण में है। सरकार के प्रयासों से निर्माणाधीन डैम की मिट्टी का कटाव हो रहा है जिससे डैम का पानी कम हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Aug 14, 2022 11:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें