---विज्ञापन---

होटल के कमरे में रात को पति की दरिंदगी, टॉयलेट का नजारा देखकर उड़ गए पुलिस के होश

Brutality With wife Of Shacks in Delhi Hotel: उत्तर प्रदेश की रहने वाली शादीशुदा महिला के साथ देश की राजधानी दिल्ली में क्रूरता का मामला सामने आया है। यूपी के कानपुर से हेड कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने आई महिला सीआआरपीएफ कॉन्स्टेबल के साथ पति ने दिल्ली के होटल में रात को दरिंदगी की। शुक्रवार की […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 27, 2023 09:06
Share :
Brutality With wife in Delhi
Brutality With wife in Delhi

Brutality With wife Of Shacks in Delhi Hotel: उत्तर प्रदेश की रहने वाली शादीशुदा महिला के साथ देश की राजधानी दिल्ली में क्रूरता का मामला सामने आया है। यूपी के कानपुर से हेड कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने आई महिला सीआआरपीएफ कॉन्स्टेबल के साथ पति ने दिल्ली के होटल में रात को दरिंदगी की।

शुक्रवार की रात को होटल के कमरे में शख्स ने पहले तो जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पत्नी को बेहोश किया फिर उसकी हथेली काटकर टॉयलेट में फेंक दिया। यह अपनी तरह का अलग ही मामला है, जिसमें किसी शख्स ने इस तरह की हरकत की है।

---विज्ञापन---

पति की दरिंदगी का पूरा मामला आदर्श नगर के न्यू मयूर होटल का है। आरोपी का नाम सतीश कुमार है, जबकि पीड़ित महिला हेड कॉन्स्टेबल पत्नी का नाम वंदना कुशवाहा है। दरिंदगी की कड़ी में पहले तो पति सतीश ने होटल के रूम में हेड कॉन्स्टेबल पत्नी को जूस में नशीला पदार्थ पिलाया और इसके बाद बेहोश होने पर बाएं हाथ की हथेली काटकर टॉयलेट में फेंक दिया। इसके तुरंत बाद वह होटल से चुपके से फरार हो गया।

पुलिस को बिस्तर पर टेप से बंधी मिली महिला

उधर, होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस को पीड़ित वंदना कुशवाहा होटल के रूम में बिस्तर पर टेप से बंधी मिली और आसपास काफी खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

---विज्ञापन---
पांच वर्ष पहले हुई शादी

मिली जानकारी के अनुसार, वंदना और सतीश की पांच साल पहले ही शादी हुई है। वंदना वर्तमान में सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है और हेड कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने के लिए दिल्ली आई थी। परीक्षा देने के लिए वह होटल के कमरे में पति सतीश के साथ रुकी थी।

 

होटल स्टाफ के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर में पति सतीश और पत्नी वंदना कुशवाहा आए तो दोनों बेहद ही सामान्य दिख रहे थे। दोनों ही मांगने पर अपने-अपने पहचान पत्र होटल स्टाफ को मुहैया कराए थे। वारदात के दौरान दोनों के चीखने-चिल्लाने की कोई आवाज तक नहीं आई।

फिर रात को साढ़े 10 बजे के आसपास सतीश अकेला निकला और चला गया। इस बीच जब स्टाफ कर्मी रूटीन में चाय-कॉपी आदि के लिए गए तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस पहुंची तो वंदना के दोनों हाथ टेप से बंधे थे।

 

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 27, 2023 09:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें